रविवार का व्रत रखने से पहले जान लें व्रत से जुड़े नियम

WRITTEN BY Team Bhakt Vatsal 24th April 2025

सनातन धर्म में सप्ताह का प्रत्येक दिन किसी न किसी देवी-देवता को समर्पित माना जाता है।

रविवार का दिन सूर्य देवता को समर्पित होता है और इस दिन उनकी पूजा की जाती है।

रविवार के दिन सूर्योदय से पहले उठकर स्नान करने के बाद साफ कपड़े पहनना चाहिए।

इस दिन स्नान करने के बाद साफ लोटे में जल लेकर सूर्य देव को अर्घ्य देना चाहिए।

मान्यता है कि रविवार के व्रत में गुड़ के साथ गेहूं की रोटी अथवा दलिया खाने का विधान है।

इस दिन नमक का सेवन नहीं करना चाहिए और रविवार व्रत कथा का पाठ करना चाहिए।

संकल्प पूरा करने के बाद ब्राह्मणों को भोजन, लाल वस्त्र और मिठाई की दक्षिणा देना चाहिए।