अक्षय तृतीया क्यों मनाई जाती है? जानें कथा और वजह

WRITTEN BY Team Bhakt Vatsal 24th April 2025

हर साल अक्षय तृतीया वैशाख महीने की शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि पर मनाई जाती है।

इस साल अक्षय तृतीया का त्योहार 30 अप्रैल 2025, बुधवार के दिन मनाया जायेगा।

अक्षय तृतीया के दिन परशुराम, हयग्रीव और नर-नारायण का अवतरण धरती पर हुआ था।

पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, इन तीनों को भगवान विष्णु का अवतार माना जाता है।

ऐसा माना जाता है कि अक्षय तृतीया से सतयुग और त्रेतायुग की शुरुआत भी हुई थी।

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, अक्षय तृतीया के दिन ही द्वापर युग का समापन हुआ था।

अक्षय तृतीया के दिन कोई भी शुभ कार्य बगैर मुहूर्त को देखे बिना भी किया जा सकता है।

अक्षय तृतीया पर 82 साल बाद शुभ योग, 5 राशियों को होगा धन लाभ