29 या 30 अक्टूबर, कब है धनतेरस, जानें सही डेट और शुभ मुहूर्त
दीपोत्सव की शुरुआत धनतेरस से होती है। यह त्योहार हर साल कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि पर मनाया जाता है।
धार्मिक मान्यता है कि इस दिन भगवान धन्वंतरि, मां लक्ष्मी और भगवान कुबेर की उपासना करने से कभी पैसों की कमी नहीं होती है।
पंचांग के अनुसार इस साल त्रयोदशी तिथि की शुरुआत 29 अक्टूबर सुबह 10 बजकर 31 मिनट पर होगी और समापन 30 अक्टूबर को दोपहर 01 बजकर 15 मिनट पर होगा।
सनातन धर्म में सूर्योदय से तिथि की गणना की जाती है। ऐसे में 29 अक्टूबर को धनतेरस मनाया जाएगा।
धनतेरस पूजा मुहूर्त: शाम 06 बजकर 31 मिनट से रात 08 बजकर 13 मिनट तक।
प्रदोष काल: शाम 05 बजकर 38 मिनट से रात 08 बजकर 13 मिनट तक।
वृषभ काल: शाम 06 बजकर 31 मिनट से 09 बजकर 27 मिनट तक।
ब्रह्म मुहूर्त: सुबह 04 बजकर 48 मिनट से 05 बजकर 40 मिनट तक।
विजय मुहूर्त: दोपहर 01 बजकर 56 मिनट से 02 बजकर 40 मिनट तक।
गोधूलि मुहूर्त: शाम 05 बजकर 38 मिनट से 06 बजकर 04 मिनट तक।