30 या 31 अक्टूबर? जानें कब मनाई जाएगी छोटी दिवाली
कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को छोटी दिवाली का पर्व मनाया जाता है। इसे नरक चतुर्दशी भी कहते हैं।
छोटी दिवाली के दिन हनुमान जन्मोत्सव भी मनाया जाता है। इसके अलावा, यम के नाम का दीपदान भी किया जाता है।
छोटी दिवाली का पर्व हमेशा सायंकाल में मनाया जाता है। ऐसे में इस बार यह पर्व 30 अक्टूबर 2024 दिन बुधवार को मनाया जाएगा।
नरक चतुर्दशी तिथि प्रारंभ- 30 अक्टूबर दोपहर 1 बजकर 16 मिनट से शुरू हो जाएगा।
नरक चतुर्दशी तिथि समापन- 31 अक्टूबर दोपहर 3 बजकर 53 मिनट पर समाप्त हो जाएगा।
शास्त्रों में बताया गया है कि छोटी दिवाली के दिन भगवान कृष्ण ने नरकासुर नामक राक्षस का वध किया था।
छोटी दिवाली के दिन यम के नाम का दीपक जलाने से अकाल मृत्यु का भय खत्म होता है।