पितृपक्ष में कौए से जुड़ीं ये 7 घटनाएं होती हैं शुभ
1. कौए के बारे में पौराणिक मान्यता है कि कौए धरती और यमलोक को जोड़ने वाले दूत होते हैं। पितृपक्ष में कौए आपके घर पर आते हैं और आपको पितरों का कोई न कोई संकेत देते हैं। वहीं, आपका संदेश भी पितृलोक में पहुंचाते हैं।
2. पितृपक्ष में कौए का पानी पीना घर में शांति और सुख-समृद्धि का संकेत है। अगर आप काफी समय से कर्ज के बोझ तले दबे हैं, तो उसकी भरपाई भी हो जाएगी।
3.पितृपक्ष में अगर कौआ अपनी चोंच में फूल या पत्ती लेकर आपके घर या आंगन में नजर आता है, तो यह इस बात का संकेत है कि जल्द ही आपकी मनोकामना पूरी होने वाली है।
4. पितृपक्ष में अगर गाय की पीठ पर कौआ बैठा दिखता है, तो यह इस बात का संकेत माना जाता है कि आप जीवन में तरक्की की ओर अग्रसर हो रहे हैं।
5. पितृपक्ष में अगर कौआ आकर पूर्व दिशा में बैठता है, तो यह इस बात का संकेत है कि आपके घर में जल्द ही किसी मांगलिक कार्य का आयोजन होने वाला है।
6. पौराणिक मान्यता है कि अगर कौआ किसी के सिर पर आकर बैठ जाता है, तो इसे मृत्यु टलने का संकेत माना जाता है। पितर अपने परिजनों की रक्षा करने के लिए कौए को ऐसा संदेश देते हैं।
7. आपको अगर पितृपक्ष में कौआ चोंच में रोटी दबाए दिखता है या फिर रोटी लेकर आपके घर या आंगन में बैठा नजर आता है, तो यह संकेत है कि आपके पितर आपसे खुश हैं।
पितृ पक्ष में कौओं को भोजन कराने की परंपरा क्यों ?