अखाड़ों की धर्म ध्वजा की स्थापना

WRITTEN BY Team Bhakt Vatsal 06th Jan 2025

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ के सबसे वीआईपी मेहमान सनातन धर्म के 13 अखाड़े हैं।

अखाड़ों के महाकुंभ में दाखिल होने और शाही स्नान के साथ इनकी धर्म ध्वजा पहचान के रूप में जुड़ी हुई है।

शिव के उपासक संन्यासी अखाड़ों और विष्णु के उपासक वैष्णव अखाड़ों की धर्म ध्वजा में बड़ा अंतर होता है।

कहा जाता है कि सनातन धर्म के प्रतीक भगवा रंग का वैष्णव अखाड़ों की धर्म ध्वजा में प्रयोग तक नहीं होता है।

शैव, वैष्णव और उदासीन अखाड़ों की अपनी धर्म ध्वजा हैं। सन्यासी अखाड़ों की धर्म ध्वजा का रंग भगवा होता है।

सन्यासी अखाड़े की धर्म ध्वजा में सूत से बनी 52 ब्रह्म गांठ होती हैं। अखाड़ा 52 मढ़ियों से मिलकर बना होता है।

श्री पंच अनी अखाड़े की धर्म ध्वजा लाल, दूसरे वैष्णव अखाड़े श्री पंच निर्मोही अनी की धर्म ध्वजा सफेद होती है।

तीसरे वैष्णव अखाड़े श्री दिगंबर अनी की धर्म ध्वजा की पताका का रंग पंचरंगी होता है। यह पंच तत्व का प्रतीक है।