भगवान शिव से जुड़े ये 8 रहस्य आप नहीं जानते होंगे
Written By
Team Bhakt Vatsal
1. भगवान शिव के माता-पिता नहीं है। उन्हें अनादि माना गया है। मतलब जो हमेशा से था, जिसके जन्म की कोई तिथि नहीं है।
2. किसी भी देवी-देवता की टूटी हुई मूर्ति की पूजा नहीं होती है। लेकिन शिवलिंग चाहे कितना भी टूट जाए फिर भी उसकी पूजा जाता है।
3. शंकर भगवान की एक बहन अमावरी थी, जिन्हें माता पार्वती की जिद्द पर खुद महादेव ने अपनी माया से बनाया था।
4. भगवान शिव और माता पार्वती का एक ही पुत्र था। जिसका नाम कार्तिकेय था। गणेश जी को मां पार्वती ने अपने उबटन शरीर पर लगे लेप से बनाया था।
5. भोले बाबा ने तांडव करने के बाद सनकादि के लिए चौदह बार डमरू बजाया था, जिससे माहेश्वर सूत्र यानि संस्कृत व्याकरण का आधार प्रकट हुआ था।
6. शंकर भगवान पर कभी भी केतकी का फूल नहीं चढ़ाया जाता। क्योंकि यह ब्रह्मा जी के झूठ का गवाह बना था।
7. शिवलिंग पर बेलपत्र तो लगभग सभी चढ़ाते है। लेकिन इस दौरान खास सावधानी बरतनी पड़ती है कि बिना जल के बेलपत्र नहीं चढ़ाया जा सकता।
8. जिस बाघ की खाल को भगवान शिव पहनते हैं उस बाघ को उन्होंने खुद अपने हाथों से मारा था।
पितृ पक्ष में इन चीजों का करें दान, आप बन सकते हैं धनवान
Read Next