छठ पूजा के दिन सूर्य को अर्घ्य देने का शुभ मुहूर्त और विधि

WRITTEN BY Team Bhakt Vatsal  07th Nov 2024

छठ पूजा का पर्व बिहार, झारखंड और पूर्वी उत्तर प्रदेश में बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है।

इस दौरान सूर्य देव और छठी मैया की पूजा की जाती है और उन्हें अर्घ्य दिया जाता है।

चार दिवसीय पर्व के तीसरे दिन डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया जाता है। आगे जानें अर्घ्य देने का शुभ मुहूर्त।

सूर्यास्त का समय शाम 5 बजकर 26 मिनट पर है। ऐसे में इसी समय पर सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा।

बांस की टोकरी में फल, फूल, ठेकुआ, चावल के लड्डू, गन्ना, मूली और कंदमूल रखकर सूर्य को जल अर्पित करें।

इस दिन परिवार के सभी लोग किसी पवित्र नदी, तालाब या घाट पर एकत्रित होकर सूर्य देव को अर्घ्य देते हैं।

छठ पूजा पर महिलाएं अपनी संतान की लंबी आयु, अच्छी सेहत और सुख-समृद्धि के लिए 36 घंटे का कठोर निर्जला व्रत रखती हैं।

संध्या अर्घ्य छठ पूजा का तीसरा दिन