दक्षिण मुखी घर में पूजा क्यों नहीं होती है? जानें जवाब

WRITTEN BY Team Bhakt Vatsal 25th Dec 2024

सनातन धर्म में घर बनवाते समय मुहूर्तों, नक्षत्रों, तिथिओं और दिशाओं पर बहुत बारीकियों से ध्यान दिया जाता है।

वास्तु शास्त्र के अनुसार, दक्षिण दिशा को यमराज से जोड़ा जाता है इसलिए दक्षिण मुखी घर अशुभ माना जाता है।

दक्षिण मुखी घर में रहने वाले लोगों को कई दिक्कतों और परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।

दक्षिण दिशा के स्वामी मंगल और यम होते हैं इसलिए इस दिशा वाले घरों में पूजा करना अशुभ माना जाता है।

इस दिशा में घर का मुख होने पर परिवार में बीमारियां, धन की हानि और कलह जैसी समस्याएं हो सकती हैं।

इस दिशा को पितृदोष से भी जोड़ा जाता है। इस दिशा में घर होने पर नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव पड़ता है।

वास्तु शास्त्र के अनुसार, इन दोषों से छुटकारा पाने के लिए ज्योतिष शास्त्र या ज्ञानियों से सलाह लेनी चाहिए।