Team Bhakt Vatsal

Written By

दिवाली पर ऐसे सजाएं अपने घर का मंदिर, मां लक्ष्मी का मिलेगा आशीर्वाद

24th October

दिवाली के दिन अपने मंदिर को रोशनी से जगमगाएं। इसके लिए आप दीपक जलाने के साथ ही एलईडी लाइट का भी प्रयोग कर सकते हैं।

मंदिर के चारों ओर घी के दीये जरूर जलाएं। कहते हैं कि माता लक्ष्मी को घी की खुशबू बहुत अच्छी लगती है।

अगर आपका मंदिर छोटा है तो आप मंदिर के पीछे लाल और पीले रंग के कपड़े से सजावट कर सकते हैं।

पीला और लाल रंग बहुत शुभ होते हैं। ऐसे में इन कपड़ों से अपना मंदिर सजाएं। इसके लिए आप चुनरी का भी प्रयोग कर सकते हैं।

मंदिर के आगे रंगोली बनाना भी काफी शुभ माना जाता है। अगर आपके मंदिर के आगे स्पेस है तो आप छोटी सी रंगोली जरूर बनाएं।

दिवाली वाले दिन आप अपने मंदिर को कमल के फूलों से भी सजा सकते हैं। आपका मंदिर दिखने में खूबसूरत लगेगा।

साथ ही माता लक्ष्मी और भगवान गणेश को भी कमल के फूल बहुत आकर्षित करते हैं।

27 या 28 अक्टूबर कब रखा जाएगा रमा एकादशी का व्रत, जानें पूजा विधि