Team Bhakt Vatsal

Written By

दिवाली पर पूजा से पहले इन बातों का रखें ध्यान, वरना रुठ सकती हैं मां लक्ष्मी

28th October 2024

दिवाली के दिन महालक्ष्मी की पूजा करते समय चौघड़िया मुहूर्त का विशेष ध्यान रखें।

इस शुभ दिन पर मां लक्ष्मी के साथ भगवान गणेश, कुबेर और मां सरस्वती की पूजा भी जरूर करें।

दीपावली के दिन महालक्ष्मी के सामने सात मुख वाला घी का दीपक जलाएं। ऐसा करने से मां लक्ष्मी की कृपा हमेशा बनी रहती है।

पूजन के समय कलश की स्थापना भी जरूर करें। कांस्य या ताम्र के कलश के मुंह में कलावा बांध दें। उसमें जल भरकर आम के पत्ते डाल दें।

दिवाली के दिन द्वार में वंदनवार जरूर बांधे। महालक्ष्मी के पदचिन्ह मुख्य द्वार में इस तरह लगाएं कि वह बाहर से अंदर आते हुए प्रतीत हो।

महालक्ष्मी की पूजा करते समय मखाना, सिंघाड़ा, बताशा, खीर, अनार, पान, सफेद और पीले रंग की मिठाई, गन्ना आदि जरूर अर्पित करें।

महालक्ष्मी और गणेश जी की पूजा करते समय इस बात का ध्यान रखें कि आपका मुख उत्तर या फिर उत्तर पूर्व दिशा की ओर हो।

महालक्ष्मी के साथ-साथ कुबेर यंत्र भी सही दिशा में रखें। ऐसा करने से धन लाभ होता है।

31 अक्टूबर या 1 नवंबर दिवाली किस दिन मनाई जाएगी, जानें सही तारीख