घर के मंदिर में कितनी मूर्तियां रखें, जानें जवाब
WRITTEN BY
Team Bhakt Va7tsal
17th Nov 2024
जब भी पूजा घर से जुड़े नियमों की बात आती है तो एक बात पर हमेशा चर्चा होती है कि घर में कितनी मूर्तियां रखें।
पूजा घर में गणेश जी की दो से ज्यादा मूर्तियां नहीं रखनी चाहिए। साथ ही भगवान की युद्ध मुद्रा वाली मूर्ति न रखें।
मां दुर्गा की मूर्तियों की संख्या तीन नहीं होनी चाहिए। वहीं घर में हनुमान जी की एक ही मूर्ति रखनी चाहिए।
राधा-कृष्ण की मूर्ति को मंदिर में हमेशा एक साथ रखना चाहिए। राम दरबार पूर्व दिशा की ओर रखना चाहिए।
इससे परिवार में सुख शांति बनी रहती है। शनि, राहु, केतु या ग्रह वाले देवी-देवता की तस्वीर घर के मंदिर में न रखें।
ब्रह्मा जी को घर के मंदिर में स्थापित नहीं करना चाहिए। पूजा घर में प्रतिमाओं का आकार 3 इंच से ज्यादा नहीं हो।
घर में आपके अंगूठे के बराबर ही मूर्तियां श्रेष्ठ हैं। घर में बड़ी-बड़ी मूर्तियां भी नहीं रखना चाहिए।
हम मंदिर की घंटी क्यों बजाते हैं, यहां जानिए
Read Next