हनुमान जी से जुड़ी 7 रोचक बातें शायद ही आप जानते होंगे
Written By
Team Bhakt Vatsal
1. बहुत कम लोग जानते हैं कि हनुमान जी भगवान शंकर का अवतार हैं और वह अपनी माता के श्राप को हरने के लिए पैदा हुए थे।
2. राम जी की लंबी उम्र के लिए सीता माता मांग में सिंदूर लगाती हैं। यह जानकर हनुमान जी ने पूरे शरीर पर सिंदूर लगा लिया। तभी से बजरंगबली को सिंदूर चढ़ाने की परंपरा चली आ रही है।
3. अपने ठोड़ी के आकार की वजह से हनुमान जी को यह नाम मिला। संस्कृति में हनुमान का मतलब बिगड़ी हुई ठोड़ी होता है।
4. शास्त्र के अनुसार, राम भक्त हनुमान को ब्रह्मचारी के रूप में जानते हैं लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि उनका मकरध्वज नाम का एक बेटा भी था।
5. हनुमान जी के संस्कृत में 108 नाम हैं और हर नाम का मतलब उनके जीवन के अध्यायों का सार बताता है।
6. एक बार गुरु विश्वामित्र ने प्रभु राम से हनुमान को मौत की मृत्यु की सजा देने को कहा था। सजा के दौरान हनुमान जी राम नाम जपते रहे और उनपर सभी शस्त्र का प्रहार विफल रहा।
7. रामायण के अनुसार, लंका कांड शुरू होते ही हनुमान जी ने हिमालय जाकर वहां के पहाड़ों पर अपने नाखूनों से रामायण लिखनी शुरू कर दी थी। जब वाल्मीकि जी को ये पता चला तो वह हिमालय गए और वहां पर लिखी रामायण पढ़ी।