कब हुई थी नागपंथी गोरखनाथ अखाड़े की स्थापना

WRITTEN BY Team Bhakt Vatsal 26th Dec 2024

प्रयागराज में 13 जनवरी 2025 में कुंभ मेले का आयोजन होने जा रहा है जिसमें साधु-संत भी शामिल होंगे।

ये साधु-संत प्रयागराज में आस्था की डुबकी लगाने देश के प्रमुख 13 अखाड़ों में से कुंभ में पहुंचते हैं।

इन्हीं में से एक नागपंथी गोरखनाथ अखाड़ा भी है। यह अखाड़ा हिंदू धर्म के साधुओं का प्रमुख संगठन है।

इस अखाड़े को गोरखनाथ के अनुयायी संचालित करते हैं। इस अखाड़े की स्थापना 12वीं शताब्दी में हुई थी।

नाथ सांप्रदाय की स्थापना संत गोरखनाथ ने की थी। इनके अनुयायियों ने गोरखनाथ अखाड़े को स्थापित किया।

इस अखाड़े के इष्टदेव महान योगी और संत गोरखनाथ जी हैं। इसके संस्थापक पीरशिवाजी नाथ माने जाते हैं।

गोरखपुर का गोरखनाथ सेवा संस्थान और गोरखपंथी जूना अखाड़ा भी इस अखाड़े की परंपरा से जुड़ाव रखते हैं।

पंचाग्नि अखाड़े में केवल ब्राह्मणों को दी जाती है दीक्षा