महानिर्वाण अखाड़ा इतिहास और खास बातें

WRITTEN BY Team Bhakt Vatsal 23rd Dec 2024

सनातन धर्म में कुंभ मेले को बहुत महत्वपूर्ण माना गया है। कुंभ मेले का मुख्या आकर्षण अखाड़े होते हैं।

कुंभ मेले में सनातन धर्म के 13 मुख्य अखाड़े हैं। इन्हीं में से एक महानिर्वाण अखाड़ा भी है।

वर्ष 1260 में महानिर्वाण अखाड़े ने हरिद्वार कनखल स्थित मंदिर को गुलामवंश की सेना से मुक्त कराया था।

इसके बाद वर्ष 1774 में काशी विश्वनाथ मंदिर की रक्षा के लिए औरंगजेब की सेना के साथ संघर्ष किया था।

भगवान कपिल के आशीर्वाद से 671 ईस्वी में श्रीपंचायती महानिर्वाण अखाड़ा स्थापित हुआ था।

इतिहासकार और संतों का मानना है कि हरिद्वार में नीलधारा के पास इसकी स्थापना हुई थी।

इसकी स्थापना विक्रम संवत 805 ईस्वी में हरिद्वार में हुई थी। यह आज भी यह वहीं स्थित है।

शनि प्रदोष व्रत करें ये उपाय, होंगे लाभ