WRITTEN BY Team Bhaktvatsal

नवरात्रि के दौरान इन बातों का रखें विशेष ध्यान, मिलेगी सुख-समृद्धि

7th October 2024

नवरात्रि की शुरुआत हो रही है। हर तरफ मां दुर्गा के आगमन की तैयारियां जारी हैं। ऐसे में भक्तों को नवरात्रि के दौरान कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए।

नवरात्रि में माता रानी अपने भक्तों के घर आती हैं। इसलिए नवरात्रि पर्व के दौरान भक्तों को साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखना चाहिए।

व्रत करने वाले भक्तों को नवरात्रि के दौरान नमक युक्त आहार नहीं खाना चाहिए, बल्कि फल खाकर अपने व्रत को पूरा करना चाहिए।

अगर आप नवरात्रि में अखंड दीपक जला रहे हैं तो इसे नौ दिनों तक बुझने न दें। इस बात का ध्यान रखें कि घर कभी खाली न हो।

नवरात्रि में माता रानी की पूजा करते समय इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि काले या सफेद रंग के कपड़े नहीं पहनने चाहिए।

नवरात्रि के नौ दिनों में दाढ़ी, मूंछ और बाल नहीं कटवाना चाहिए। इन दिनों मांस-मदिरा और लहसुन-प्याज का सेवन भी नहीं करना चाहिए।

नवरात्रि के दौरान किसी के लिए गलत विचार अपने मन में नहीं लाना चाहिए और न ही घर में लड़ाई-झगड़ा करना चाहिए।