पितृ पक्ष में तुलसी से जुड़े ये उपाय करने से होंगे चमत्कारी लाभ
Written By
Team Bhakt Vatsal
पितृ पक्ष में तुलसी से जुड़े कुछ आसान और सरल उपाय करने से आपके पितृ प्रसन्न होंगे। साथ ही आप पर मां लक्ष्मी की कृपा भी होगी।
श्राद्ध पक्ष के दिनों में पितरों की कृपा पाने के लिए आप जो भी भोजन बनाए उसमें तुलसी दल जरूर डालें। इससे भोजन में पवित्रता आती है।
जिस दिन पितरों का श्राद्ध करें, उस दिन तुलसी के पेड़ की जड़ निकालकर एक कटोरे में रख लें। इसके बाद अपने दाएं हाथ के अंगूठे से उस जड़ पर जल अर्पित करें।
पितृ पक्ष में किसी भी दिन आप चाहे तो तुलसी की माला धारण कर सकते हैं। हालांकि ऐसे करने के साथ ही आपको तुलसी की माला से जुड़े नियमों का पालन करना होगा।
पितृ पक्ष में किसी भी शुक्रवार के दिन तुलसी के पौधे को चंदन अर्पित करना चाहिए। चंदन से तुलसी के गमले पर स्वास्तिक भी बनाएं और इसके बाद घी का दीपक जरूर जलाएं।
पितृ पक्ष के किसी भी सोमवार, मंगलवार या बुधवार के दिन तुलसी का पूजन कपूर के साथ करें। दरअसल, पितरों के तर्पण आदि के लिए इन तीन दिनों का विशेष महत्व है।
यदि आपको कामों में असफलता मिल रही है तो तुलसी की जड़ निकाले और उसकी पूजन करें। इसके बाद जड़ को पीले रंग के कपड़े में बांध लें और इस कपड़े को अपने पर्स में रख लें।