Written By

Team Bhakt Vatsal

पितृ पक्ष में पूजा के दौरान जरूर करें काले तिल के उपाय, पितरों का मिलेगा आशीर्वाद

पितृ पक्ष में तिल के इस्तेमाल का बड़ा महत्व है। मान्यताओं के अनुसार, पितृ पूजा में तिल का प्रयोग करने से पितृ प्रसन्न होते हैं।

जब आप पितरों को तर्पण दे रहे हो तो जल में थोड़े से काले तिल जरूर मिलाने चाहिए। इससे पितरों की आत्मा को शांति मिलती है। इसके साथ ही यम को भी काले तिल अतिप्रिय हैं।

पितृ पक्ष में पड़ने वाली एकादशी तिथि के दिन भी विष्णु पूजन में आपको काले तिल का इस्तेमाल करना चाहिए। माना जाता है कि पितृ पक्ष के दौरान अगर तिल अर्पित किए जाए तो जीवन की सभी बाधाएं दूर होती हैं।

पितृ पक्ष में आने वाले शनिवार के दिन आपको पवित्र नदियों में तिल प्रवाहित करना चाहिए। इससे आपके पितृ भी खुश होंगे और शनि देव की भी कृपा बनी रहेगी।

पितृ पक्ष के दौरान हमारे पूर्वज धरती पर आते हैं और पीपल के वृक्ष में निवास करते हैं। ऐसे में आप दूध में काले तिल मिलाकर पीपल की जड़ में डालें।

पितृ पक्ष में पितरों के देवता अर्यमा की पूजा की जाती है। अर्यमा को काले तिल बहुत पसंद है, इसलिए उनकी पूजा में काले तिल का भोग लगाया जाता है।

पितृ पक्ष में पितरों को अंगूठे से ही क्यों दिया जाता है जल, जानें महत्व