प्रदोष व्रत पर इन गलतियों से महादेव हो सकते हैं नाराज, जानें क्या करें और क्या नहीं
WRITTEN BY
Team Bhakt Vatsal
26th Nov 2024
सनातन धर्म में शिव की पूजा-अर्चना का बहुत अधिक महत्व है। प्रदोष व्रत के दिन महादेव की उपासना की जाती है।
इस दिन संध्याकाल में पूजा करने का विधान है। साथ ही विशेष चीजों के द्वारा भगवान शिव का अभिषेक किया जाता है।
ऐसी मान्यता है कि प्रदोष व्रत को विधि पूर्वक करने से शुभ फल की प्राप्ति होती है। साथ ही विवाह में आ रही बाधा दूर होती हैं।
माना जाता है कि प्रदोष व्रत के दिन कुछ गलतियां करने से कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
आइए जानते है कि प्रदोष व्रत के दिन क्या करना चाहिए और क्या नहीं। प्रदोष व्रत के दिन सुबह जल्दी उठें।
इस दिन सात्विक भोजन का सेवन करें। भगवान शिव का विशेष चीजों से अभिषेक करें। व्रत के नियम का पालन करें।
मंदिर में या गरीबों को श्रद्धा अनुसार अन्न, धन और वस्त्र का दान करें। घर में साफ-सफाई कर गंगाजल का छिड़काव करें।
घर की उत्तर-पूर्व दिशा में भगवान शिव और मां पार्वती की मूर्ति स्थापित करें। शिव जी को बेलपत्र, चंदन, धतूरा अर्पित करें।
इसके साथ ही प्रदोष व्रत के दिन घर में लड़ाई-झगड़ा न करें। भगवान शिव की पूजा थाली में केतकी के फूल को शामिल करें।
शिवलिंग पर टूटे चावल अर्पित न करें। वहीं महिलाओं का अपमान करने से बचें और पक्षियों को परेशान न करें।
विवाह में आ रही बाधाएं तो प्रदोष व्रत के दिन इन चीजों का करें दान
Read Next