राधा अष्टमी के दिन श्री राधा रानी को ये चीजें अर्पित करें, धन-धान्य से भरा रहेगा घर
Written By
Team Bhakt Vatsal
मान्यता है कि श्री कृष्ण बांसुरी तभी बजाते थे जब राधा रानी उसमें स्वर का संचार करती थीं। ऐसे में कृष्ण प्रिय बांसुरी अर्पित करने से राधा रानी शीघ्र प्रसन्न हो जाती हैं।
बांसुरी:
जब आप राधा रानी का श्रृंगार कर रहे हो तो उन्हें चूड़ा या कड़ा अवश्य पहनाएं। ऐसी मान्यता है कि कृष्ण भगवान को राधा रानी के हाथों में कड़े बहुत भाते थे।
चूड़ा:
मोरपंख कृष्ण प्रिय होने के साथ-साथ राधा रानी को भी बहुत भाते हैं। ऐसे में अगर राधा अष्टमी के दिन राधा रानी को मोरपंख अर्पित किया जाए तो जीवन से दुख और नकारात्मकता दूर होती है।
मोरपंख:
राधा अष्टमी के दिन किशोरी जी को मालपुए का भोग लगाएं। माना जाता है कि पूजा थाली में मालपुए शामिल करने से घर में सुख समृद्धि आती है और गृह क्लेश से मुक्ति मिलती है।
मालपुआ:
राधा रानी के भोग में रबड़ी और फल भी शामिल कर सकते हैं। मान्यता है कि इन चीजों का भोग लगाने से किशोरी प्रसन्न होती हैं और सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं।
रबड़ी-फल:
राधा अष्टमी के दिन जितना हो सके राधा या कृष्ण नाम का जपा करना चाहिए। शास्त्रों में भी लिखा है कि नाम जाप से श्रेष्ठ कुछ भी नहीं है। ऐसे में राधा कृष्ण का नाम जाप करने से उनका सानिध्य मिलता है।