Written By

Team Bhakt Vatsal

शनि देव की नाराजगी मिनटों में होगी खत्म, बस करें ये काम

ज्योतिष शास्त्र में शनि देव को कठोर ग्रह माना जाता है। क्योंकि शनि देव व्यक्तियों को उनके कर्मों के आधार पर पुरस्कृत और दंडित करते हैं। शनि की दृष्टि से कोई नहीं बच पाता है।

शनि देव की नाराजगी से जीवन में परेशानियां बढ़ जाती हैं। जब शनि देव किसी से नाराज होते हैं तो उसे परिश्रम का फल नहीं मिलता है। इसलिए ऐसे कार्य करने से बचें, जिससे शनि देव नाराज हो।

जिनकी कुंडली में शनि कमजोर स्थित में हो या साढ़े साती चल रही हो तो ऐसे लोगों को काफी परेशानियां होती हैं। ऐसे में कुछ ज्योतिष उपाय करने से शनि देव प्रसन्न होते हैं।

ज्योतिष के अनुसार, शनिवार को शनि देव की पूजा करने से वे बहुत प्रसन्न होते हैं। इस दिन हनुमान की भी पूजा करने की सलाह दी जाती है। इससे कष्टों का निवारण होता है।

शनि महाराज की पूजा करने के साथ भक्तों को शनिवार को पीपल के पेड़ की भी पूजा करनी चाहिए। उसके नीचे जल चढ़ाएं और सरसों के तेल का दीपक जलाएं।

अगर अनजाने में आपसे कोई गलती हुई है तो शनि देव से मांफी मांगे। अपने गलत कर्मों के लिए पश्चाताप करें। अच्छे कर्म करने का संकल्प लें और सच्चे मन से क्षमा मांगे।

शनि देव की कृपा पानी है तो भूलकर भी मासूम जानवरों, मजदूरों, असहाय या बुजुर्गों के साथ बुरा व्यवहार न करें। इन उपायों को करने से आप शनि देव की कृपा प्राप्त कर सकते हैं।

ब्रह्मकपाली तीर्थ है पितरों की मुक्ति का अंतिम द्वार, यहां शिव जी को पाप से मुक्ति मिली थी