नवीनतम लेख

रंगपंचमी के खास उपाय

Rang Panchami Upay: होली के पांच दिन बाद मनाई जाती है रंग पंचमी, इस दिन करें ये खास उपाय 


रंग पंचमी का पर्व हर साल चैत्र मास के कृष्ण पक्ष की पंचमी तिथि को मनाया जाता है। धार्मिक मान्यता के अनुसार, इस दिन भगवान श्रीकृष्ण और राधा रानी ने होली खेली थी, और देवी-देवता भी होली खेलने के लिए पृथ्वी पर आए थे। इस बार रंग पंचमी 19 मार्च 2025 को मनाई जाएगी। इस दिन कुछ खास उपाय करने से मनोकामनाएं पूरी होती हैं और जीवन में सुख-समृद्धि आती है।



रंग पंचमी 2025 की तिथि और शुभ मुहूर्त


वैदिक पंचांग के अनुसार, चैत्र कृष्ण पक्ष की पंचमी तिथि का प्रारंभ 18 मार्च को रात 10:09 बजे से होगा और यह 20 मार्च को दोपहर 12:36 बजे समाप्त होगी। उदया तिथि के अनुसार, रंग पंचमी का पर्व 19 मार्च को मनाया जाएगा।



रंग पंचमी के शुभ उपाय


1. धन और सुख-समृद्धि के लिए उपाय


  • इस दिन भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा करें।
  • पूजा के दौरान उन्हें लाल गुलाल अर्पित करें और कनकधारा स्तोत्र का पाठ करें।
  • ऐसा करने से धन वृद्धि होती है और आर्थिक परेशानियां दूर होती हैं।


2. मनोकामनाएं पूरी करने के लिए उपाय


  • सुबह स्नान कर सूर्य देव को जल अर्पित करें।
  • धन की देवी माता लक्ष्मी को फूल चढ़ाएं और देसी घी का दीपक जलाकर पूजा करें।
  • मां लक्ष्मी का ध्यान करने से मनचाही इच्छाएं पूरी होती हैं।


3. विवाह और दांपत्य जीवन की बाधाएं दूर करने के उपाय


  • श्रीकृष्ण और राधा रानी को पीले फूल और चरणों में लाल गुलाल अर्पित करें।
  • घर के मुख्य द्वार पर गुलाल छिड़कें और दीपक जलाएं।
  • हल्दी, चने की दाल, गुड़ और पीले वस्त्र का दान करें।
  • यह उपाय करने से विवाह की बाधाएं दूर होती हैं और दांपत्य जीवन मधुर बनता है।
आज अष्टमी की पूजा करवाउंगी: भजन (Aaj Ashtami Ki Pooja Karwaongi)

आज अष्टमी की पूजा करवाउंगी,
ज्योत मैया जी की पावन जगाउंगी।

माँ सरस्वती! मुझको नवल उत्थान दो (Mujhko Naval Utthan Do, Maa Saraswati Vardan Do)

मुझको नवल उत्थान दो ।
माँ सरस्वती! वरदान दो ॥

राम भजन - सीताराम सीताराम जपा कर (Sita Ram Japa Kar)

सीताराम सीताराम जपाकर
राम राम राम राम रटा कर

तेरा किसने किया श्रृंगार सांवरे(Tera Kisne Kiya Shringar Sanware)

तेरा किसने किया श्रृंगार सांवरे,
तू लगे दूल्हा सा दिलदार सांवरे ।