नवीनतम लेख

स्कंद षष्ठी उपाय

स्कंद षष्ठी के दिन कर लीजिए ये आसान उपाय, हर समस्या का मिलेगा समाधान!


हर माह की शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि को स्कंद षष्ठी का व्रत किया जाता है। इस दिन विशेष उपाय करने से जीवन की विभिन्न समस्याओं से मुक्ति मिलती है। आइए जानते हैं कुछ प्रभावी उपाय...

स्कंद षष्ठी उपाय:


  • करियर में सफलता के लिए: भगवान कार्तिकेय को खीर का भोग लगाएं और उसे छोटे बच्चों में बाँट दें।
  • प्रेम विवाह में बाधा दूर करने के लिए: शाम को भगवान कार्तिकेय के सामने 6 घी के दीपक जलाएँ और सुबह तक जलते रहने दें।
  • इच्छा पूर्ति के लिए: चांदी की अंगूठी को गंगाजल और दूध से शुद्ध कर भगवान कार्तिकेय का ध्यान करके धारण करें।
  • वैवाहिक जीवन सुखी बनाने के लिए: दूध में केसर मिलाकर भगवान कार्तिकेय को अर्पित करें।
  • व्यवसाय में वृद्धि के लिए: मोर पंख अपने घर के मंदिर में स्थापित करें।

आदित्य हृदय स्तोत्रम् (Aditya Hridaya Stotram)

ॐ अस्य आदित्यह्रदय स्तोत्रस्य, aaditya hriday stotra

रामजी की निकली सवारी (Ramji Ki Nikali Sawari Ramji Ki Leela Hai Nayari)

सर पे मुकुट सजे मुख पे उजाला
हाथ धनुष गले में पुष्प माला

महाशिवरात्रि पर शिवजी को क्या चढ़ाएं

महाशिवरात्रि का व्रत भगवान शिव को समर्पित है। इस दिन भक्त भगवान शिव की विशेष पूजा करते हैं और उनसे आशीर्वाद प्राप्त करते हैं। ऐसी मान्यता है कि इस दिन व्रत रखने से मनुष्य के सभी पाप नष्ट हो जाते हैं और उसे मोक्ष की प्राप्ति होती है।

उत्पन्ना एकादशी व्रत कथा

उत्पन्ना एकादशी की पौराणिक कथा मां एकादशी के जन्म से संबंधित है। इसमें ये बताया गया है कि उन्होंने भगवान विष्णु को एक राक्षस से कैसे बचाया। दरअसल सतयुग में एक मुरा नाम का एक राक्षस था।