नवीनतम लेख

मार्च 2025 मासिक राशिफल

Feb 27 2025

March Rashifal 2025: धन और मान-सम्मान में वृद्धि, मार्च का महीना इन 3 राशि वालों की जिंदगी में लगाएगा चार चांद 



हमारा जीवन की गति तेजी से बदलती रहती है और हमारे भविष्य की रूपरेखा बनाने में ज्योतिष एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। मार्च का महीना कई राशियों के लिए नए अवसर और सफलताएं लेकर आ सकता है। इसी के साथ ये जानना बहुत जरूरी है कि आपके लिए यह महीना कैसा रहने वाला है क्योंकि इससे आपको अपने जीवन को बेहतर ढंग से नेविगेट करने में मदद मिल सकती है। मार्च का महीना कई राशियों के लिए एक महत्वपूर्ण मोड़ साबित हो सकता है। ये महीना कई राशियों की किस्मत चमकाएगा तो कई राशियों के लिए महीना उतार-चढ़ाव भरा रहने वाला है। ऐसे में आइए जानते हैं कि मार्च 2025 सभी राशियों के लिए कैसा रहने वाला है।


मेष राशि 


मेष राशि वालों के लिए मार्च का महीना रचनात्मकता और नए अवसरों से भरा होगा जहां आपके विचार और योजनाएं सफलता की ओर बढ़ेंगी। पुराने निवेश से धन लाभ होने की संभावना है और इनकम के नए स्रोत भी बन सकते हैं। आपकी बुद्धिमानी और कुशलता से लोग प्रभावित होंगे और समाज और कार्यस्थल पर आपकी तारीफ होगी। यात्रा से फायदा हो सकता है लेकिन मानसिक अस्थिरता और ज्यादा सोचने के कारण तनाव बढ़ सकता है। गैर जरूरी खर्चे बढ़ सकते हैं इसलिए उधार देने से बचें। इसके अलावा रिश्तों में संवाद की कमी से विवाद हो सकता है इसलिए अपनी बात स्पष्टता से रखें। करियर में आपकी मेहनत रंग लाएगी। इसी के साथ प्रमोशन या नई जिम्मेदारियां मिलने की संभावना है। परिवार वालों के साथ सामंजस्य बना रहेगा साथ ही अविवाहित लोगों के प्रेम संबंध मजबूत होंगे। मानसिक और शारीरिक ऊर्जा बनी रहेगी लेकिन आधा महीना बीत जाने के बाद पेट की समस्याएं हो सकती हैं इसलिए नियमित कसरत और मेडिटेशन की मदद लें और पौष्टिक आहार खाएं।


वृषभ राशि 


यह महीना नौकरी और बिजनेस में आत्मविश्वास के साथ काम करने का होगा जिससे सफलता और पहचान मिलेगी। दृढ़ता से आगे बढ़ने से नए मौके मिलेंगे और मेहनत का पूरा फायदा मिलेगा। कार्यक्षेत्र और सामाजिक जीवन में तारीफ होगी और धन लाभ होने की संभावना है। लेकिन जल्दबाजी में फैसले लेने से बचें और परिवार वालों के साथ समय बिताएं। पड़ोसियों के साथ मतभेद हो सकते हैं। जल्दी सफल होने के लिए गैर कानूनी कामों में दिलचस्पी न लें। बिजनेस में नई योजना बनाने के लिए अच्छा समय है लेकिन कार्यक्षेत्र में कॉम्पीटिशन से बचें। पति-पत्नी में मतभेद हो सकता है। रिश्तेदारों से भी मनमुटाव होने की आशंका है। इसके अलावा अविवाहित लोग नए रिश्ते में जुड़ सकते हैं लेकिन लव लाइफ में उतार-चढ़ाव आ सकते हैं। सेहत के नजरिये से यह महीना उतार-चढ़ाव वाला रहेगा इसलिए आयुर्वेदिक दवाएं खाएं और ज्यादा काम की वजह से तनाव से बचें।


मिथुन राशि 


यह महीना आपकी रचनात्मकता और बातचीत की शैली में सुधार लाएगा जिससे आपको विशेष तारीफ मिलेगी। अपनी कोशिशों से रुके हुए काम पूरा करने में सफल रहेंगे। लंबी अवधि की योजनाओं में प्रगति होगी। नई संभावनाएं सामने आएंगी। मित्रों और परिवार के साथ समय बिताने का अवसर मिलेगा जिससे आपको मानसिक संतोष मिलेगा। लेकिन अत्यधिक आत्मविश्वास या जल्दबाजी से नुकसान हो सकता है इसलिए आवेश और गुस्से पर काबू रखें। इसके अलावा आलोचनाओं का सामना करने के लिए भावनात्मक संतुलन बनाए रखें। आर्थिक मामलों में लापरवाही से बचें साथ ही गैर जरूरी खर्चों से भी बचें। व्यवसाय से जुड़े लोगों के लिए समय नए अनुबंध और साझेदारियों के लिए अनुकूल रहेगा लेकिन नई योजनाओं पर काम शुरू करने से पहले पूरी जानकारी लें। वैवाहिक जीवन में प्यार और आपसी समझ बढ़ेगी लेकिन ईगो से बचें। स्वास्थ्य के लिहाज से ये महीना सामान्य रहेगा लेकिन मौसम परिवर्तन के कारण सर्दी-जुखाम और छोटी-मोटी समस्याएं हो सकती हैं।


कर्क राशि 


यह महीना संतान के भविष्य से संबंधित योजना पूरी करने का उत्तम समय है। साथ ही सुख-सुविधा संबंधी वस्तुओं की खरीदारी भी संभव है। प्रॉपर्टी से संबंधित कोई निर्णय लेने से पहले गंभीरता से विचार करें। घर में नजदीकी रिश्तेदारों के आने से खुशी का माहौल रहेगा। इस समय इनकम का रुका हुआ सोर्स फिर शुरू हो सकता है इसी के साथ  व्यवसाय में किसी नए काम की शुरुआत होगी। नौकरीपेशा लोगों को बोनस या तरक्की मिलने के योग बन रहे हैं। इसके अलावा परिवार के मामलों में बाहरी लोगों का दखल न होने दें और किसी पैतृक संपत्ति को लेकर भाइयों के साथ विवाद की आशंका से सावधान रहें। दांपत्य जीवन में कोई परेशानी चल रही है तो बाहरी लोगों का दखल न होने दें। प्रेम प्रसंग को लेकर भी समय बहुत अनुकूल नहीं है। स्वास्थ्य के लिहाज से थकान और तनाव के कारण कमजोरी और जोड़ों में दर्द हो सकता है इसलिए समय पर आराम करना और खानपान में संयमित रहना जरूरी है।


सिंह राशि 


यह समय अपनी पर्सनालिटी और दिनचर्या को व्यवस्थित रखने के लिए अनुकूल है। पारिवारिक सुख सुविधाओं की चीजों पर परिवार वालों के साथ शॉपिंग होगी। खर्चे ज्यादा होंगे लेकिन इनकम के सोर्स भी बने रहने से दिक्कत महसूस नहीं होगी। परिवार में किसी सदस्य की शादी के लिए भी अच्छा रिश्ता आ सकता है। ऑनलाइन गतिविधियों के जरीए नए व्यवसायिक संपर्क बनेंगे जो फायदेमंद साबित होंगे। इसके अलावा अपने काम की क्वालिटी और बेहतर बनाने की जरूरत है। कारोबार में विस्तार करने के लिए लोन लेने जैसी स्थिति बन सकती है। असमंजस की स्थिति में परिवार वालों और जीवनसाथी की सलाह लेना आपके लिए लाभदायक रहेगा साथ ही आपसी संबंधों में भी नजदीकी बढ़ेगी। प्रेम संबंधों को विवाह में बदलने का मौका मिल सकता है लेकिन एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर को बढ़ावा देने से आपको मानहानि का सामना करना पड़ सकता है। सेहत के लिहाज से पिछले कुछ समय से चल रही सेहत संबंधी समस्या से राहत मिलेगी। इसके अलावा अच्छी सेहत के लिए नियमित योग और व्यायाम करते रहें।


कन्या राशि 


कन्या राशि के जातकों के लिए यह समय काम के प्रति समर्पण और नई उपलब्धियों का है जिससे आपको भरपूर ऊर्जा और आत्म बल महसूस होगा। रचनात्मक और सामाजिक कामों में आपका ज्यादातर समय बीतेगा। इसके अलावा मीडिया और नए कॉन्टैक्ट संबंधी गतिविधियों पर पूरा ध्यान दें आपको कोई महत्वपूर्ण सूचना मिल सकती है साथ ही अनुभवी लोगों की सलाह और मार्गदर्शन पर भी ध्यान दें। लेकिन किसी पर भी भरोसा करने से पहले उससे संबंधित सोच-विचार जरूर कर लें क्योंकि कोई खास व्यक्ति ही आपको लक्ष्य से भटका सकता है। परिवार के किसी सदस्य के शादीशुदा जीवन में समस्या आने से तनाव रहेगा। रूपए पैसों के मामले में भी किसी पर आंख बंदकर के भरोसा न करें। वर्तमान कामों में बेहतरीन सफलता मिलने की उम्मीद है। साथ ही मार्केटिंग और प्रमोशन पर भी बहुत ध्यान देना जरूरी है। अव्यवस्था की वजह से आप परिवार पर ध्यान नहीं दे पाएंगे लेकिन किसी भी मुश्किल समय में जीवनसाथी और परिवार वालों से मदद मिलती रहेगी। सेहत सामान्य रहेगी लेकिन महीने की शुरुआत में एलर्जी या कोई इन्फेक्शन होने की आशंका है इसलिए इम्यून सिस्टम मजबूत रखने के लिए खानपान पर ध्यान देना होगा और संयमित दिनचर्या रखनी होगी।


तुला राशि


इस माह परिस्थितियां आपको कुछ बेहतर देने की स्थिति में है जिससे काफी अरसे से अटके हुए कार्य गति में आएंगे और आपसी रिश्तों में गलतफहमियां दूर करने का भी मौका मिलेगा। सामाजिक और सोसाइटी संबंधी गतिविधियों में आपका विशेष योगदान बना रहेगा। इसके अलावा आप अपनी योग्यता और मेहनत से हर परिस्थिति का सामना करने में सक्षम रहेंगे। लोग आपके कार्यों की सराहना करेंगे लेकिन परिस्थितियों को सुलझाने के लिए धैर्य और संयम से काम लें अन्यथा आपकी छवि खराब हो सकती है। रियल एस्टेट से जुड़े व्यवसाय में इस माह बेहतर मुनाफा होने की स्थिति है।  घर की व्यवस्था अच्छी रहेगी और वरिष्ठ लोगों का सहयोग मिलेगा। प्रेम संबंधों की दृष्टि से समय में प्रतिकूलता बन रही है।  मौसम संबंधी बीमारियों से खुद का बचाव करना जरूरी है, और एलर्जी और त्वचा से संबंधित दिक्कत रहेगी।


वृश्चिक राशि


वृश्चिक राशि के जातकों के लिए मार्च का महीना बहुत ही सुखद और उपलब्धि देने वाला रहेगा। जिसमें आप मुश्किल काम अपने परिश्रम से हल कर लेंगे। किसी पारिवारिक वाद-विवाद का समाधान मिलने से घर में सुकून और शांति पूर्ण वातावरण रहेगा। कोई धार्मिक यात्रा का भी प्रोग्राम बनेगा।  दूसरों की सलाह पर भरोसा करने की बजाय अपनी कार्यक्षमता पर विश्वास रखें। कभी-कभी किसी विशेष कार्य में व्यवधान आने से मायूसी रह सकती है इसलिए अपने आपको कमजोर न पड़ने दें। इसके अलावा व्यवसायिक कार्य सुचारू रूप से चलते रहेंगे लेकिन बेहतर परिणाम हासिल करने के लिए अपनी कार्यप्रणाली में भी बदलाव लाना जरूरी है। घर की छोटी-मोटी बातों पर हस्तक्षेप न करने से पारिवारिक वातावरण सुखद बना रहेगा। इसके अलावा प्रेमी-प्रेमिका के बीच किसी बात को लेकर मतभेद हो सकते हैं। स्वास्थ्य के लिहाज से सिर दर्द और सर्वाइकल की समस्या हो सकती है इसलिए नियमित योगा और व्यायाम करें। साथ ही घर के किसी सदस्य के स्वास्थ्य को लेकर चिंता बनी रहेगी।


धनु राशि


यह समय कुछ प्रभावशाली लोगों से संपर्क बनाने का मौका देगा। जिससे कई योजनाएं बनेंगी और उसके अनुकूल परिणाम भी आएंगे। अगर कोई प्रॉपर्टी खरीदने और बेचने की योजना है तो गंभीरता से उस पर ध्यान दें क्योंकि ये डील फायदेमंद हो सकती है। कारोबार में मार्केटिंग और मीडिया से संबंधित गतिविधियों में तेजी लानी होगी। दूरदराज के क्षेत्रों से नए संपर्क होंगे। परिवारिक और व्यवसायिक जीवन में बेहतर तालमेल और सामंजस्य बना रहेगा। जीवनसाथी की सलाह व सहयोग भी आपको सुकून देगा। लेकिन अपने स्वभाव में परिपक्वता लाएं और ज्यादा भावुकता नुकसानदायक रहेगी इसलिए अपने निर्णय प्रैक्टिकल हो कर लें। बदलते मौसम से अपना उचित बचाव रखें और लापरवाही की वजह से बदन दर्द और थकान जैसी परेशानी होगी।


मकर राशि 


मकर राशि के लोगों में इस माह उत्साह और ऊर्जा बनी रहेगी। जिससे अधिकतर काम नियत समय पर पूरे हो जाएंगे। भूमि-संपत्ति से जुड़े मामलों में फैसला आपके पक्ष में होगा।  किसी नजदीकी व्यक्ति के साथ चल रहे गिले-शिकवे दूर करने का उत्तम समय है। विद्यार्थी पूरी मेहनत से अपने लक्ष्य के प्रति ध्यान केंद्रित रखेंगे। साथ ही कोई निजी समस्या हल होने वाली है। इसके अलावा कारोबार में विस्तार संबंधी योजनाओं को क्रियान्वित करने का अनुकूल समय है। अनुभवी लोगों का सहयोग मिलता रहेगा। घर की समस्याओं को आपसी सामंजस्य से समझने का प्रयास करें। लव पार्टनर को अच्छा सा गिफ्ट देकर आप माहौल को मधुर बनाने में कामयाब हो सकते हैं। लेकिन प्रतिकूलता आने पर मन को स्थिर रखने का प्रयास करना होगा। अनावश्यक खर्चों पर रोक लगाएं। अत्यधिक व्यस्तता की वजह से शारीरिक और मानसिक थकान रहेगी इसलिए अपने ऊपर ज्यादा कार्यभार न लें और काम के बीच उचित आराम और आहार लेना जरूरी है।


कुंभ राशि 


कुंभ राशि के लोगों के लिए उत्तम ग्रह स्थिति बन रही है जिससे यह महीना धन, मान-सम्मान को बढ़ाने और संबंधों में मधुरता लाने वाला साबित होगा। कोई उधार दिया हुआ या रुका हुआ पैसा हासिल करने के प्रयास सफल रहेंगे। कारोबार में लाभ के कुछ नए स्रोत बनेंगे। दांपत्य जीवन में मनमुटाव की स्थिति बनेगी। जीवनसाथी को कोई तोहफा देना आपसी संबंधों में नजदीकियां लाएगा। प्रेम संबंधों में मधूरता बनी रहेगी और जल्दी ही विवाह की योजना भी बनेगी। लेकिन कभी-कभी किसी वजह से बहुत अधिक सोच-विचार करना और निर्णय लेने में समय लगना आपकी कार्यक्षमता को प्रभावित कर सकता है इसलिए कहीं भी अपनी बात रखते समय शब्दों की शालीनता बनाए रखें और व्यर्थ विवादों से दूर रहें। स्वास्थ्य के लिहाज से पानी अधिक मात्रा में सेवन करें और सुपाच्य भोजन लें क्योंकि एसिडिटी और कब्ज की समस्या आपकी दिनचर्या को अस्त-व्यस्त रखेगी।ट


मीन राशि 


मीन राशि के लिए यह समय हलचल वाला रहेगा। जिसमें मीडिया अथवा संपर्क सूत्रों से कुछ ऐसी जानकारी मिलेगी जिससे आपके काम आसान हो जाएंगे। महिलाएं अपने व्यक्तिगत कार्यों पर फोकस रहेंगी। अपनी व्यक्तिगत और पारिवारिक गतिविधियों के बीच अच्छा तालमेल भी बनाकर रखेंगी। व्यवसाय में चल रहे संघर्ष से जल्दी ही राहत मिलने वाली है लेकिन धैर्य और मेहनत की जरूरत है। ऑफिस में सीनियर्स का भरपूर सहयोग मिलेगा। किसी महत्वपूर्ण ऑफिशियल मीटिंग में आपको आमंत्रित किया जा सकता है। घर परिवार में उचित समय न दे पाने से परिवार की नाराजगी झेलनी पड़ सकती है। इसके अलावा प्रेम संबंधों में लव पार्टनर की भावनाओं और मान-सम्मान के प्रति सचेत रहना होगा। स्वास्थ्य के लिहाज से छोटी-मोटी स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतें बनी रहेंगी इसलिए आयुर्वेद का अधिक से अधिक इस्तेमाल करें और मौसमी बीमारी या किसी तरह के इन्फेक्शन की समस्या से बचाव करें।

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।