नवीनतम लेख

ये मैया मेरी है, सबसे बोल देंगे हम (Ye Maiya Meri Hai Sabse Bol Denge Hum)

ये मैया मेरी है,

सबसे बोल देंगे हम,

तोड़ के दुनिया से नाता,

माँ तुमसे जोड़ लेंगे हम,

ये मैया मेरी हैं,

सबसे बोल देंगे हम ॥


तुम्हारा ही भरोसा है,

तुम्हारा ही सहारा है,

मेरी आँखो के आगे माँ,

बस तेरा ही नजारा है,

एक यही विनती है,

पास रखना मैया हरदम,

ये मैया मेरी हैं,

सबसे बोल देंगे हम ॥


जो कुछ भी पास है मेरे,

तुम्हारी है मेहरबानी,

तुम्हारी ही दया से माँ,

चले मेरा दानापानी,

मुझे भी अपना लो,

सफल हो जायेगा जनम,

ये मैया मेरी हैं,

सबसे बोल देंगे हम ॥


सभी है बेटे माँ तेरे,

हमें इकबार कह दे तू,

‘श्याम’ को लेकर गोदी में,

थोड़ा सा प्यार करले तू,

अगर माँ मिल जाये,

जमाना छोड़ देंगे हम,

ये मैया मेरी हैं,

सबसे बोल देंगे हम ॥


ये मैया मेरी है,

सबसे बोल देंगे हम,

तोड़ के दुनिया से नाता,

माँ तुमसे जोड़ लेंगे हम,

ये मैया मेरी हैं,

सबसे बोल देंगे हम ॥

समुद्र मंथन और धनवंतरी की कहानी: धनतेरस व्रत कथा (Samudra Manthan aur Dhanvantari ki kahani)

प्राचीन कल की बात हैं दुर्वासा ऋषि के शाप के कारण सभी देवता भगवान विष्णु के साथ शक्तिहीन हो गए थे और साथ ही असुरो की शक्ति भी बढ़ गई थी।

चंदन है इस देश की माटी (Chandan Hai Is Desh Ki Mati)

चंदन है इस देश की माटी,
तपोभूमि हर ग्राम है ।

जया एकादशी उपाय

जया एकादशी का दिन बहुत ही पावन माना जाता है। इस साल माघ माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि 08 फरवरी को मनाई जाएगी।

श्री ललीता माता चालीसा (Shri Lalita Mata Chalisa)

जयति जयति जय ललिते माता! तव गुण महिमा है विख्याता ।
तू सुन्दरी, त्रिपुरेश्वरी देवी! सुर नर मुनि तेरे पद सेवी।