नवीनतम लेख

ये श्री बालाजी महाराज है, रखते भक्तो की ये लाज है (Ye Shree Balaji Maharaj Hai Rakhte Bhakto Ki Ye Laaj Hai)

ये श्री बालाजी महाराज है,

रखते भक्तो की ये लाज है,

सालासर के मेरे बालाजी,

मेरे सियाराम की शान है,

ये श्री बालाजी महाराज हैं,

रखते भक्तो की ये लाज है ॥


सबके दाता हैं ये,

नाम हनुमत मिला,

थामकर इनकी उंगली,

है जो भी चला,

चरणों में बैठ के,

इनके देखो कभी,

दूर हो जाएगी,

आपकी हर बला,

इतने उपकार हैं क्या कहें,

ये बताना न आसान है,

सालासर के मेरे बालाजी,

मेरे सियाराम की शान है,

ये श्री बालाजी महाराज हैं,

रखते भक्तो की ये लाज है ॥


आसरा है तेरा,

सारा जग ये कहे,

तेरे चरणों से ही,

प्रेम गंगा बहे,

आए जो भी यहाँ,

दुख को ये टाल दे,

राम कहता है जो,

ये उसे प्यार दे,

बाला के रूप में है प्रभु,

देता सबको ही वरदान है,

सालासर के मेरे बालाजी,

मेरे सियाराम की शान है,

ये श्री बालाजी महाराज हैं,

रखते भक्तो की ये लाज है ॥


आपके दर पे हम,

यूँ ही आते रहें,

आपके प्रेम को,

यूँ ही पाते रहें,

करुणा मिलती रहे,

आपके चरणों से,

ध्यान मेरा रहे,

आपके चरणों में,

आप यूँ ही मेहरबा रहें,

सबके दिल मे ये अरमान है,

सालासर के मेरे बालाजी,

मेरे सियाराम की शान है,

ये श्री बालाजी महाराज हैं,

रखते भक्तो की ये लाज है ॥


ये श्री बालाजी महाराज है,

रखते भक्तो की ये लाज है,

सालासर के मेरे बालाजी,

मेरे सियाराम की शान है,

ये श्री बालाजी महाराज हैं,

रखते भक्तो की ये लाज है ॥

आखिर यमुना में ही क्यों छुपा था कालिया नाग

भक्त वत्सल की जन्माष्टमी स्पेशल सीरीज के एक लेख में हमने आपको बताया था कि कैसे भगवान श्रीकृष्ण ने यमुना में कूदकर कालिया नाग से युद्ध किया था। क्योंकि उसके विष से यमुना जहरीली हो रही थी।

जय अम्बे जगदम्बे मां (Jai Ambe Jagdambe Maa)

जब जब पापी पाप बढ़ाए,धर्म पे ग्रहण लगाए।
त्रिसूलधारी पाप मिटाने, इस धरती पर आए॥

ओ शंकर भोले, जपती मैं तुमको हरदम (O Shankar Bhole Japti Main Tumko Hardam)

ओ शंकर भोले,
जपती मैं तुमको हरदम,

यशोमती नन्दन बृजबर नागर (Yashomati Nandan Brijwar Nagar)

यशोमती नन्दन बृजबर नागर,
गोकुल रंजन कान्हा,