नवीनतम लेख

Bigdi Meri Bana De (बिगड़ी मेरी बना दे ओ शेरो वाली मैय्या)

सदा पापी से पापी को भी तुम, माँ, भव-सिंधु तारी हो

फँसी मझधार में नैय्या को भी पल में उबारी हो

ना जाने, कौन ऐसी भूल मुझसे हो गई, मैय्या

तुम अपने इस बालक को, माँ, मन से बिसारी हो


बिगड़ी मेरी बना दे...

मैय्या जी, मेरी मैय्या

बिगड़ी मेरी बना दे, ऐ शेरोंवाली मैय्या

बिगड़ी मेरी बना दे, ऐ शेरोंवाली मैय्या

बिगड़ी मेरी बना दे, ऐ शेरोंवाली मैय्या

(बिगड़ी मेरी बना दे, ऐ शेरोंवाली मैय्या)

(बिगड़ी मेरी बना दे, ऐ शेरोंवाली मैय्या)

(बिगड़ी मेरी बना दे...)


ओ, बिगड़ी मेरी बना दे, ऐ शेरोंवाली मैय्या

(बिगड़ी मेरी बना दे, ऐ शेरोंवाली मैय्या)

ऐ शेरोंवाली मैय्या, देवास वाली मैय्या

(ऐ शेरोंवाली मैय्या, देवास वाली मैय्या)

मैय्या, मेहरों...

अरे, ऐ मेहरों वाली मैय्या, ऐ खंडवा वाली मैय्या


अपना मुझे बना ले...

अपना मुझे बना ले, मेरी मैय्या

अपना मुझे बना ले, मेरी मैय्या

अपना मुझे बना ले, मेरी मैय्या

ए, मेरी मैय्या

(अपना मुझे बना ले) ऐ मेहरों वाली मैय्या

(अपना मुझे बना ले) ऐ मेहरों वाली मैय्या

बिगड़ी मेरी बना दे


दर्शन को मेरी अँखियाँ कब से तरस रही हैं

(दर्शन को मेरी अँखियाँ कब से तरस रही हैं)

मेरी अँखियाँ, माँ, मेरी ये अँखियाँ

दर्शन को मेरी अँखियाँ कब से तरस रही हैं

(दर्शन को मेरी अँखियाँ कब से तरस रही हैं)

हाँ, सावन के जैसे झर-झर-झर-झर

(सावन के जैसे झर-झर अँखियाँ बरस रही हैं)

दर पे मुझे बुला ले, मैय्या जी

ओ, दर पे मुझे बुला ले, मेरी मैय्या

दर पे मुझे बुला ले, मेरी मैय्या

दर पे मुझे बुला ले, मेरी मैय्या

(दर पे मुझे बुला ले, ऐ शेरोंवाली मैय्या)

(दर पे मुझे बुला ले, ऐ शेरोंवाली मैय्या)

बिगड़ी मेरी बना दे


आते हैं तेरे दर पे दुनिया के नर और नारी, माँ

(आते हैं तेरे दर पे दुनिया के नर और नारी)

आते हैं तेरे दर पे दुनिया के नर और नारी

सुनती हो सब की विनती, मैय्या

(सुनती हो सब की विनती) मेरी मैय्या शेरोंवाली

मुझको दरस दिखा दे...

मैय्या जी, शेरावालिये 

मुझको दरस दिखा दे, ऐ मेहरों वाली मैय्या

(मुझको दरस दिखा दे, ऐ मेहरों वाली मैय्या)

ए मेरी मैय्या

(मुझको दरस दिखा दे) ए मेरी मैय्या

(मुझको दरस दिखा दे) ए मेरी मैय्या

(मुझको दरस दिखा) आ

(मुझको दरस दिखा) ओ

(मुझको दरस दिखा) आ

(मुझको दरस दिखा) आ

(मुझको दरस दिखा दे, ऐ मेहरों वाली मैय्या)

बिगड़ी मेरी बना दे

वीर बली हनुमान, थारे ह्रदय सियाराम (Veer Bali Hanuman Thare Hirde Siyaram)

वीर बली हनुमान,
थारे ह्रदय सियाराम,

शारदीय नवरात्रि के लिए घट स्थापना कौन से दिन करें, यहां जानें अपने सभी सवालों के जवाब

शारदीय नवरात्रि का आरंभ होने जा रहा है। नौ दिन तक चलने वाले इस महापर्व में मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा-अर्चना की जाती है। नवरात्रि का पहला दिन बेहद खास माना जाता है, क्योंकि इस दिन घटस्थापना करने का विधान है।

मेरी शेरावाली मां, बदलती तकदीरे (Meri Sherawali Maa Badalti Takdire)

कभी जल्दी जल्दी,
कभी धीरे धीरे,

यह भी जाने