नवीनतम लेख

हारे के सहारे खाटू श्याम जी (Haare Ke Sahare Khatu Shyam Ji)

हारे के सहारे खाटू श्याम जी,

बिगड़े बना दो आज काम जी,

जपते है हर पल तेरा नाम जी,

बिगड़े बना दो आज काम जी ॥


जिसको मिला सहारा तेरा,

वो जग में धनवान है,

जो करता है भजन तुम्हारा,

भक्तों को पहचान है,

जनम बनेगा सुखधाम जी,

बिगड़ी बनादो आज काम जी,

हारे के सहारें खाटू श्याम जी,

बिगड़े बना दो आज काम जी ॥


तुम बिन करें भरोसा किसका,

सब मतलब के संगी है,

सबके मन में भोग लालसा,

लोभ कपट सतरंगी है,

धर्म क बढ़ा दो बाबा बाबा दाम जी,

बिगड़ी बनादो आज काम जी,

हारे के सहारें खाटू श्याम जी,

बिगड़े बना दो आज काम जी ॥


हारे के सहारे खाटू श्याम जी,

बिगड़े बना दो आज काम जी,

जपते है हर पल तेरा नाम जी,

बिगड़े बना दो आज काम जी ॥

जिसने राग-द्वेष कामादिक(Meri Bawana - Jisne Raag Dwesh Jain Path)

जिसने राग-द्वेष कामादिक,
जीते सब जग जान लिया

अगर प्यार तेरे से पाया ना होता (Agar Pyar Tere Se Paya Na Hota)

​अगर प्यार तेरे से पाया ना होता,
तुझे श्याम अपना बनाया ना होता ॥

सुनते सबकी पुकार जी: भजन (Sunte Sabki Pukar Hanuman Ji)

सुनते सबकी पुकार,
जो भी श्रद्धा और प्रेम से है,

नर्मदा जयंती कब है

हिंदू धर्म में प्रकृति को विशेष महत्व दिया जाता है। इसमें, वृक्षों से लेकर पशु-पक्षियों तक को पूजनीय माना जाता है। नदियां को भारतीय संस्कृति में पवित्र और पूजनीय माना गया है।

यह भी जाने