नवीनतम लेख

हे करुणा मयी राधे, मुझे बस तेरा सहारा है (Hey Karuna Mayi Radhe Mujhe Bas Tera Sahara Hai)

हे करुणा मयी राधे,

मुझे बस तेरा सहारा है,

मुझे बस तेरा सहारा है,

अपना लो मुझे श्यामा,

तेरे बिन कौन हमारा है,

तेरे बिन कौन हमारा है,

हे करुणा मयी राधे,

मुझे बस तेरा सहारा है ॥



कोई किसी का नहीं जहाँ में,

झूठी जग की आस,

झूठी जग की आस,

हम बेबस लाचारों की श्यामा,

तुम से यही अभिलाष,

तुम से यही अभिलाष,

दिनों पे कृपा करना,

यही स्वाभाव तुम्हारा है,

यही स्वाभाव तुम्हारा है,

हे करुणा मयी राधें,

मुझे बस तेरा सहारा है ॥


गहरी नदिया नांव पुरानी,

डगमग डोले नैया,

डगमग डोले नैया,

बिच भवर में आन फसा हूँ,

पकड़ो मेरी बहियाँ,

पकड़ो मेरी बहियाँ,

कहीं डूब ना जाऊँ मैं,

किशोरी दूर किनारा है,

किशोरी दूर किनारा है,

हे करुणा मयी राधें,

मुझे बस तेरा सहारा है ॥


तेरे दर पे जो भी आए,

उनको तुम अपनाती,

उनको तुम अपनाती,

गर्दिश के मारो की श्यामा,

बिगड़ी बात बनाती,

बिगड़ी बात बनाती,

हम जैसे अधमो का,

जीवन तुमने ही सवारा है,

जीवन तुमने ही सवारा है,

हे करुणा मयी राधें,

मुझे बस तेरा सहारा है ॥


चित्र विचित्र अपने कर्मो से,

मन ही मन घबराए,

मन ही मन घबराए,

तेरी कृपा का ले के सहारा,

द्वार तुम्हारे आए,

द्वार तुम्हारे आए,

तेरे दर के सिवा मेरा,

कहीं नहीं और गुजारा है,

कहीं नहीं और गुजारा है,

हे करुणा मयी राधें,

मुझे बस तेरा सहारा है ॥

चंद्रदेव को प्रसन्न करने के उपाय

हिन्दू धर्म में अमावस्या तिथि का विशेष महत्व है। ख़ासकर, पौष मास की अमावस्या को पितरों को प्रसन्न करने और चंद्रदेव की कृपा प्राप्त करने का उत्तम अवसर माना गया है। इस दिन भगवान सूर्य, चंद्रदेव और श्रीहरि की विधिवत पूजा के साथ पिंडदान और तर्पण का विधान है।

भोले तेरी कृपा से युग आते युग जाते है (Bhole Teri Kripa Se Yug Aate Yug Jate Hain)

भोले तेरी कृपा से
युग आते युग जाते है

रविवार व्रत कथा और महत्व

रविवार का दिन भगवान सूर्य को समर्पित होता है। सूर्यदेव को बेहद कल्याणकारी ग्रह माना गया है। ऐसे में रविवार के दिन किया जाने वाला व्रत अत्यंत फलदायी माना जाता है।

काली सहस्त्रनाम (Kali Sahastranam)

श्मशान-कालिका काली भद्रकाली कपालिनी ।

यह भी जाने