नवीनतम लेख

हम तुम्हारे तुम हमारे, बन गए हो सांवरे (Hum Tumhare Tum Hamare Ban Gaye Ho Sanware)

हम तुम्हारे तुम हमारे,

बन गए हो सांवरे,

जान से प्यारे हमें,

जान से प्यारे हमें,

लगने लगे हो सांवरे,

हम तुम्हारें तुम हमारे,

बन गए हो सांवरे ॥


जब से देखा है तुम्हे,

दिल को कोई जंचता नहीं,

लाख समझाया इसे पर,

दिल तेरे बिन लगता नहीं,

इस कदर रग रग में मेरी,

इस कदर रग रग में मेरी,

बस गए हो सांवरे,

हम तुम्हारें तुम हमारे,

बन गए हो सांवरे ॥


बिन तुम्हारे इस जहा में,

और कुछ भाता नहीं,

बिन तुम्हें देखे कन्हैया,

चैन अब आता नहीं,

जाने कैसा जादू मुझ पर,

कर गए हो सांवरे,

हम तुम्हारें तुम हमारे,

बन गए हो सांवरे ॥


लग गई जो प्रीत दिल की,

अब छुड़ाए छूटे ना,

बांधी ऐसी प्रीत तुम संग,

अब कभी ये टूटे ना,

ऐसे मन मंदिर में मेरे,

बस गए हो सांवरे,

हम तुम्हारें तुम हमारे,

बन गए हो सांवरे ॥


हम तुम्हारे तुम हमारे,

बन गए हो सांवरे,

जान से प्यारे हमें,

जान से प्यारे हमें,

लगने लगे हो सांवरे,

हम तुम्हारें तुम हमारे,

बन गए हो सांवरे ॥

राम नवमी मंत्र जाप

राम नवमी हिन्दू धर्म के प्रमुख त्योहारों में से एक है, जो विशेष रूप से भगवान श्री राम की जयंती के रूप में मनाया जाता है।

बृहस्पतिवार की पूजा विधि

हिंदू धर्म में बृहस्पतिवार का दिन बहुत ही महत्वपूर्ण माना जाता है। यह दिन बृहस्पति देव, जो कि ज्ञान, शिक्षा, और बौद्धिकता के देवता हैं, को समर्पित होता है।

वैशाख महीने के उपाय

हिन्दू कैलेंडर के अनुसार वर्ष का दूसरा महीना वैशाख होता है। इस महीने में भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा विशेष रूप से की जाती है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार वैशाख महीने में पूजा करने से सभी कष्टों और दुखों से मुक्ति मिलती है।

कैसी लीला रचाई जी हनुमत बालाजी: भजन (Kaisi Leela Rachai Ji Hanumat Balaji)

कैसी लीला रचाई जी,
के हनुमत बालाजी,