नवीनतम लेख

माँगा है मैने मैया से, वरदान एक ही(Manga Hai Maine Maiya Se Vardaan Ek Hi)

माँगा है मैने मैया से,

वरदान एक ही,

तेरी कृपा बनी रहे,

जब तक है ज़िंदगी ॥


जिस पर भी माँ का हाथ था,

वो पार हो गया,

जो भी शरण में आ गया,

उद्धार हो गया,

जिसका भरोसा मैया पर,

डूबा कभी नही,

तेरी कृपा बनी रहे,

जब तक है ज़िंदगी ॥


कोई समझ सका नहीं,

माया बड़ी अजीब,

जिसने भी माँ को पा लिया,

है वो ही खुशनसीब,

मैया की मर्ज़ी के बिना,

पत्ता हीले नही,

तेरी कृपा बनी रहे,

जब तक है ज़िंदगी ॥


ऐसी दयालु मैया से,

रिश्ता बनाइये,

मिलता रहेगा आपको,

जो कुछ भी चाहिए,

ऐसा करिश्मा होगा जो,

पहले हुआ नहीं,

तेरी कृपा बनी रहे,

जब तक है ज़िंदगी ॥


कहते है लोग जिंदगी,

किस्मत की बात है,

किस्मत बनाना भी मगर,

मैया के हाथ है,

‘बनवारी’ कर ले तू यकीन,

ज्यादा समय नहीं,

तेरी कृपा बनी रहे,

जब तक है ज़िंदगी ॥


माँगा है मैने मैया से,

वरदान एक ही,

तेरी कृपा बनी रहे,

जब तक है ज़िंदगी ॥

कैसे दर आऊं, मैं तेरे दरश पाने को (Kaise Dar Aau Main Tere Darash Pane Ko)

कैसे दर आऊं,
मैं तेरे दरश पाने को,

झूला पड्यो है कदम्ब की डार (Jhula Padyo Hai Kadamb Ki Daar)

झूला पड्यो है कदम्ब की डार,
झुलावे ब्रज नारी,

मेरे पवनपुत्र हनुमान, करूं मैं तेरा हर पल ध्यान (Mere Pawanputra Hanuman Karu Main Tera Har Pal Dhyan)

मेरे पवनपुत्र हनुमान,
करूं मैं तेरा हर पल ध्यान,

यह भी जाने