नवीनतम लेख

मेरे सतगुरु दीन दयाल(Mere Satguru Den Dayal)

मेरे सतगुरु दीन दयाल,

मैं तेरा नाम जपा करूं,

गुरु रविदास महाराज,

मैं तेरा नाम जपा करूं,

जपा करूं, जपा करूं


ओ.. ओ औरों के तो चंदा-सूरज

मेरा उजाला तू

मैं तेरा नाम जपा करूं


मेरे सतगुरु दीन दयाल,

मैं तेरा नाम जपा करूं,

गुरु रविदास महाराज,

मैं तेरा नाम जपा करूं,

जपा करूं, जपा करूं


ओ.. ओ औरों के तो ब्रह्मा-विष्णु

मेरा ठाकुर तू

मैं तेरा नाम जपा करूं


मेरे सतगुरु दीन दयाल,

मैं तेरा नाम जपा करूं,

गुरु रविदास महाराज,

मैं तेरा नाम जपा करूं,

जपा करूं, जपा करूं

भोला नही माने रे नहीं माने (Bhola Nai Mane Re Nahi Mane)

भोला नही माने रे नहीं माने,
मचल गए नचबे को,

मेरी अखियाँ तरस रही, भोले का दीदार पाने को(Meri Akhiyan Taras Rahi Bhole Ka Didar Pane Ko)

मेरी अखियाँ तरस रही,
भोले का दीदार पाने को,

परशुराम ने श्रीकृष्ण को दिया था सुदर्शन चक्र

भगवान परशुराम हिन्दू धर्म के प्रमुख अवतारों में से एक हैं, जिन्हें भगवान विष्णु का छठा अवतार माना जाता है। परशुराम जी का जन्मदिन हर वर्ष वैशाख शुक्ल तृतीया को मनाया जाता है, जिसे परशुराम जयंती के नाम से जाना जाता है।

म्हाने जाम्भोजी दीयो उपदेश(Mhane Jambhoji Diyo Upadesh)

म्हाने जाम्भोजी दीयो उपदेश,
भाग म्हारो जागियो ॥

यह भी जाने