नवीनतम लेख

नैनो में नींद भर आई(Naino Mein Neend Bhar Aayi)

नैनो में नींद भर आई बिहारी जू के,

नैनो में नींद भर आई रमण बिहारी जू के

नैनो में नींद भर आई बिहारी जू के,

नैनो में नींद भर आई रमण बिहारी जू के


कौन बिहारी जू को दूध पिवावे,

कौन खिलावे मलाई बिहारी जू को,

नैनो में नींद भर आई


मैया यशोदा दूध पिवावे,

बाबा खिलावे मलाई बिहारी जू को,

नैनो में नींद भर आई


कौन बिहारी जू की सेज बिछावे,

कौन करे गुण गयी बिहारी जू के,

नैनो में नींद भर आई


ललिता विशाखा सेज बिछावे,

भक्ति करे गुण गयी बिहारी जू के,

नैनो में नींद भर आई

मौनी अमावस्या पर पितरों का आशीर्वाद

मौनी अमावस्या पर लोग अपने पूर्वजों का तर्पण और पिंडदान करते हैं। धार्मिक मान्यता है कि इससे पितरों को मोक्ष की प्राप्ति होती है। पंचांग के अनुसार, इस बार मौनी अमावस्या का पर्व 29 जनवरी को मनाया जाएगा। धार्मिक मान्यता के अनुसार मौनी अमावस्या के दिन पवित्र नदी में स्नान करने से पापों से छुटकारा मिलता है।

बुहा खोल के माये, जरा तक ते ले (Buha Khol Ke Maaye Zara Tak Te Le)

बुहा खोल के माये,
जरा तक ते ले,

संकट हरलो मंगल करदो, प्यारे शिव गौरा के लाल(Sankat Harlo Mangal Kardo Pyare Shiv Gaura Ke Lal)

संकट हरलो मंगल करदो,
प्यारे शिव गौरा के लाल,

मार्गशीर्ष की अशुभ तिथियां

धार्मिक मान्यता है मार्ग शीर्ष का माह भगवान श्री कृष्ण को अधिक प्रिय माना जाता है। यही वजह है कि इस दौरान तामसिक भोजन ना करने की सलाह भी धार्मिक ग्रंथो में दी जाती है।

यह भी जाने