नवीनतम लेख

राम नाम का जादू, दुनिया पे छा रहा है(Ram Naam Ka Jaadu Duniya Pe Cha Raha Hai)

राम नाम का जादू,

श्रीराम नाम का जादू,

दुनिया पे छा रहा है,

श्री राम जी की महिमा,

जन जन सुना रहा है ॥


पाएगा सुख वो सच्चा,

जो भी शरण में आया,

इनके भगत जनों ने,

बिन मांगे ही सब पाया,

हर कोई इनके रंग में,

रंगता ही जा रहा है,

श्री राम जी की महिमा,

जन जन सुना रहा है ॥


हर विपदा से बचाए,

मोह माया से छुड़ाए,

दिल में लगन जगाए,

जग नाम मुख पे आए,

श्री राम नाम का सुमिरन,

जीवन सजा रहा है,

श्री राम जी की महिमा,

जन जन सुना रहा है ॥


राम नाम का जादू,

श्रीराम नाम का जादू,

दुनिया पे छा रहा है,

श्री राम जी की महिमा,

जन जन सुना रहा है ॥


यह तो प्रेम की बात है उधो (Ye Too Prem Ki Baat Hai Udho)

यह तो प्रेम की बात है उधो,
बंदगी तेरे बस की नहीं है।

रंग पंचमी की कथा

रंग पंचमी हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखती है और यह पर्व चैत्र माह के कृष्ण पक्ष की पंचमी तिथि को मनाया जाता है। धार्मिक मान्यता के अनुसार, इस दिन देवी-देवता धरती पर आकर भक्तों के साथ होली खेलते हैं और उनकी मनोकामनाओं को पूरा करते हैं।

संकष्टी चतुर्थी के उपाय

वैशाख मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को संकष्टी चतुर्थी का व्रत मनाया जाता है, जिसे हिंदू धर्म में अत्यंत फलदायक माना गया है। यह व्रत भगवान गणेश को समर्पित है, जो विघ्नहर्ता, बुद्धि के दाता और मंगलकर्ता हैं।

हरी दर्शन की प्यासी अखियाँ (Akhiya Hari Darshan Ki Pyasi)

हरी दर्शन की प्यासी अखियाँ
अखियाँ हरी दर्शन की प्यासी ॥

यह भी जाने