नवीनतम लेख

तेरे नाम का दीवाना, तेरे द्वार पे आ गया है: भजन (Tere Naam Ka Diwana Tere Dwar Pe Aa Gaya Hai)

तेरे नाम का दीवाना,

तेरे द्वार पे आ गया है,

जग से हार करके,

तेरे पास आ गया है,

तेरे नाम का दिवाना,

तेरे द्वार पे आ गया है ॥


हारे का है सहारा है तू,

बिगड़ी बनाने वाला है तू,

मेरा दिल तड़प तड़प कर,

तुझको पुकारता है,

तेरे नाम का दिवाना,

तेरे द्वार पे आ गया है ॥


नैया मेरी मजधार पड़ी,

भव से करो पार श्याम धणी,

तू बन जा मेरा खिवैया,

ये गरीब चाहता है,

तेरे नाम का दिवाना,

तेरे द्वार पे आ गया है ॥


श्याम सुन्दर मेरे खाटू नरेश,

हर लो मेरे अब सारे कलेश,

खाटू धाम तेरा निराला,

मेरे मन को मोहता है,

तेरे नाम का दिवाना,

तेरे द्वार पे आ गया है ॥


तेरे नाम का दीवाना,

तेरे द्वार पे आ गया है,

जग से हार करके,

तेरे पास आ गया है,

तेरे नाम का दिवाना,

तेरे द्वार पे आ गया है ॥

परमेश्वर स्तुति स्तोत्रम् (Parameshvar Stuti Stotram)

त्वमेकः शुद्धोऽसि त्वयि निगमबाह्या मलमयं

वर दे, वीणा वादिनि वर दे: सरस्वती वंदना (Var De Veena Vadini Var De: Saraswati Vandana)

वर दे, वीणावादिनि वर दे ।
प्रिय स्वतंत्र रव, अमृत मंत्र नव

कार्तिक पूर्णिमा के यम नियम

हिंदू धर्म में कार्तिक मास का विशेष महत्व है। यह पवित्र महीना भगवान विष्णु को समर्पित है। इसे धार्मिक जागरण और पुण्य कर्मों का मास भी माना जाता है।

जय बजरंगी जय हनुमाना - हनुमान स्तुति (Jai Bajrangbali Jai Hanumana)

हनुमानजी स्तुति,
जय बजरंगी जय हनुमाना,