नवीनतम लेख

Bhole Baba Ke Bhajan: आ जाओ भोले बाबा मेरे मकान मे

image
Your browser does not support the audio element.

आ जाओ भोले बाबा मेरे मकान मे,

तेरा डम डम डमरू बोले सारे जहान में ॥


सुन डमरू की आवाज, गणपति जी आ गये,

रिद्धि सिद्धि को लेकर के मेरे मकान मे,

तेरा डम डम डमरू बोले सारे जहान मे ॥


आ जाओ भोले बाबा मेरे मकान मे,

तेरा डम डम डमरू बोले सारे जहान में ॥


सुन डमरू की आवाज, कान्हा जी आ गए,

राधा माँ को लेकर के, मेरे मकान मे,

तेरा डम डम डमरू बोले सारे जहान मे ॥


आ जाओ भोले बाबा मेरे मकान मे,

तेरा डम डम डमरू बोले सारे जहान में ॥


सुन डमरू की आवाज,विष्णु जी आ गए,

लक्ष्मी माँ को लेकर के मेरे मकान मे,

तेरा डम डम डमरू बोले सारे जहान मे ॥


आ जाओ भोले बाबा मेरे मकान मे,

तेरा डम डम डमरू बोले सारे जहान में ॥


सुन डमरू की आवाज, ब्रम्हा जी आ गए,

माँ सरस्वती को लेकर, मेरे मकान मे,

तेरा डम डम डमरू बोले सारे जहान मे ॥


आ जाओ भोले बाबा मेरे मकान मे,

तेरा डम डम डमरू बोले सारे जहान में ॥


सुन डमरू की आवाज, श्री राम आ गए,

सीता माँ को लेकर के, मेरे मकान मे,

तेरा डम डम डमरू बोले सारे जहान मे ॥


आ जाओ भोले बाबा मेरे मकान मे,

तेरा डम डम डमरू बोले सारे जहान में ॥


आ जाओ भोले बाबा मेरे मकान मे,

तेरा डम डम डमरू बोले सारे जहान में॥


तेरी चौखट पे ओ बाबा, जिंदगी सजने लगी(Teri Chaukhat Pe O Baba Zndagi Sajne Lagi)

तेरी चौखट पे ओ बाबा,
जिंदगी सजने लगी,

श्री राधा चालीसा (Shri Radha Chalisa)

श्री राधे वुषभानुजा, भक्तनि प्राणाधार ।
वृन्दाविपिन विहारिणी, प्रानावौ बारम्बार ॥

ॐ महाकाल के काल तुम हो प्रभो - भजन (Om Mahakal Ke Kal Tum Ho Prabhu)

ॐ महाकाल के काल तुम हो प्रभो,
गुण के आगार सत्यम् शिवम् सुंदरम्,

दरश एक बार दिखाना रे, शिव शंकर डमरू वाले(Darsh Ek Bar Dikhana Re Shiv Shankar Damru Wale)

दरस एक बार दिखाना रे,
शिव शंकर डमरू वाले ॥

यह भी जाने