नवीनतम लेख

तेरी चौखट पे ओ बाबा, जिंदगी सजने लगी(Teri Chaukhat Pe O Baba Zndagi Sajne Lagi)

तेरी चौखट पे ओ बाबा,

जिंदगी सजने लगी,

जिंदगी सजने लगी मेरी,

जिंदगी सजने लगी,

तेरी चौंखट पे ओ बाबा,

जिंदगी सजने लगी ॥


जो भी तेरे दर पे आया,

कुछ ना कुछ ले के गया,

होले होले ही सही मेरी,

जिंदगी सजने लगी,

तेरी चौंखट पे ओ बाबा,

जिंदगी सजने लगी ॥


ढूंढ आया सारे जग में,

देव तुमसा ना मिला,

तेरा दरवाजा खुला और,

जिंदगी सजने लगी,

तेरी चौंखट पे ओ बाबा,

जिंदगी सजने लगी ॥


तू ही मूरत तू ही तीरथ,

तू ही सब कुछ है मेरा,

हाथ जो तुमने ये थामा,

जिंदगी सजने लगी,

तेरी चौंखट पे ओ बाबा,

जिंदगी सजने लगी ॥


तेरी नजरे ओ बालाजी,

‘पंकज’ पे रखना सदा,

छोटी सी ख्वाहिश ‘अमित’ की,

जिंदगी सजने लगी,

तेरी चौंखट पे ओ बाबा,

जिंदगी सजने लगी ॥


तेरी चौखट पे ओ बाबा,

जिंदगी सजने लगी,

जिंदगी सजने लगी मेरी,

जिंदगी सजने लगी,

तेरी चौंखट पे ओ बाबा,

जिंदगी सजने लगी ॥

शिव समा रहे मुझमें (Shiv Sama Rahe Hain Mujhme)

ॐ नमः शिवाय
ॐ नमः शिवाय

जल देवता की पूजा कैसे करें?

हिंदू धर्म में सभी देवी-देवताओं के एक विशेष स्थान और महत्व है। सभी देवी-देवताओं की पूजा भी विशेष रूप से करने का विधान हैं। वहीं देवी-देवताओं के साथ-साथ पंचतत्व की पूजा-अर्चना भी विशेष रूप की जाती है।

हो हो बालाजी मेरा संकट काटो ने (Ho Ho Balaji Mera Sankat Kato Ne)

हो हो बालाजी मेरा संकट काटो ने
हो इधर उधर न डोल रहया,

मैं तो आई वृन्दावन धाम, किशोरी तेरे चरनन में (Main Too Aai Vrindavan Dham Kishori Tere Charanan Main)

मैं तो आई वृन्दावन धाम,
किशोरी तेरे चरनन में ।

यह भी जाने