नवीनतम लेख

एक नजर कृपा की कर दो, लाडली श्री राधे(Ek Nazar Kripa Ki Kar Do Ladli Shri Radhe)

एक नजर कृपा की कर दो,

लाडली श्री राधे ।

एक नजर कृपा की कर दो,

लाडली श्री राधे ।


श्री राधे, श्री राधे

श्री राधे, श्री राधे

श्री राधे, श्री राधे


दासी की झोली भरदो,

लाडली श्री राधे ।

एक नजर कृपा की कर दो,

लाडली श्री राधे ।


माना की मैं पतित बहुत हूँ,

माना की मैं पतित बहुत हूँ,

तेरो पतित पावन है नाम,

लाडली श्री राधे ।

एक नजर कृपा की कर दो,

लाडली श्री राधे ।


जो तुम मेरे अवगुण देखो,

जो तुम मेरे अवगुण देखो,

मत रखना कोई हिसाब,

लाडली श्री राधे ।

एक नजर कृपा की कर दो,

लाडली श्री राधे ।


चंद्रा सखी भज बल कृष्णा छवि,

चंद्रा सखी भज बल कृष्णा छवि,

तेरे चरणों में जाऊ बलिहार,

लाडली श्री राधे ।

एक नजर कृपा की कर दो,

लाडली श्री राधे ।


श्री राधे, श्री राधे

श्री राधे, श्री राधे

श्री राधे, श्री राधे


एक नजर कृपा की कर दो,

लाडली श्री राधे ।

एक नजर कृपा की कर दो,

लाडली श्री राधे ।

प्रेतराज चालीसा (Pretraj Chalisa)

॥ गणपति की कर वंदना, गुरू चरनन चितलाये।

अयोध्यावासी राम (Ayodhya Wasi Ram)

अयोध्यावासी राम
दशरथ नंदन राम

जय भोले शंकर जय गंगाधारी (Jai Bhole Shankar Jai Gangadhari)

जय भोले शंकर जय गंगाधारी,
देवो के देवा हे महादेवा,

कब है मकर संक्रांति

मकर संक्रांति हिन्दुओं का प्रमुख पर्व होता है। पौष मास में जब सूर्य मकर राशि में प्रवेश करते हैं। तब ये पर्व मनाया जाता है। इस साल मकर संक्रांति का पर्व 14 जनवरी को मनाया जाएगा।