नवीनतम लेख

गणपति करते चरणों में हम है नमन (Ganpati Karte Charno Mein Hum Hai Naman)

गणपति करते चरणों में हम है नमन,

करे पूजा तुम्हारी सब हो के मगन,

शिव गौरा के लाल को ध्याते है हम,

हे गणपति तुमको मनाते है हम,

गणपति करते चरणो में हम है नमन,

करे पूजा तुम्हारी सब हो के मगन ॥


बड़ी सुन्दर निराली तुम्हारी छवि,

बोलेगी ये मूरत लगे है अभी,

गणपति करते चरणो में हम है नमन,

करे पूजा तुम्हारी सब हो के मगन ॥


शीश सुन्दर मुकुट गणपति के सजा,

रूप ऐसा है भक्तो पे जादू करा,

गणपति करते चरणो में हम है नमन,

करे पूजा तुम्हारी सब हो के मगन ॥


करे आरती वंदन करे हम भजन,

आपके नाम से ही लगा ली लगन,

गणपति करते चरणो में हम है नमन,

करे पूजा तुम्हारी सब हो के मगन ॥


भोग मोदक का ही देवा भाये तुम्हे,

भक्त हाथों से अपने खिलाए तुम्हे,

गणपति करते चरणो में हम है नमन,

करे पूजा तुम्हारी सब हो के मगन ॥


अपने भक्तो के देवा तुम कष्ट हरो,

विनती है सदा ही तुम किरपा करो,

गणपति करते चरणो में हम है नमन,

करे पूजा तुम्हारी सब हो के मगन ॥


गणपति करते चरणों में हम है नमन,

करे पूजा तुम्हारी सब हो के मगन,

शिव गौरा के लाल को ध्याते है हम,

हे गणपति तुमको मनाते है हम,

गणपति करते चरणो में हम है नमन,

करे पूजा तुम्हारी सब हो के मगन ॥

नौ दिन का त्यौहार है आया (Nau Din Ka Tyohaar Hai Aaya)

नौ दिन का त्यौहार है आया,
ध्यान करो माँ नवदुर्गा का,

गुड़ी पड़वा (Gudi Padwa)

गुड़ी पड़वा हिंदू धर्म में एक विशेष स्थान रखता है। ऐसा माना जाता है कि गुड़ी को घर पर फहराने से घर से नकारात्मक शक्तियां दूर हो जाती हैं और जीवन में सौभाग्य और समृद्धि आती है।

मासिक जन्माष्टमी के उपाय

2025 में इस साल की पहली मासिक कृष्ण जन्माष्टमी मनाई जाएगी। भक्तों के लिए भगवान श्री कृष्ण को प्रसन्न करने के लिए यह एक उत्तम तिथि और अवसर मानी जाती है।

अथ देव्यपराधक्षमापनस्तोत्रम् (Ath Devyaparadha Kshamapana Stotram)

देव्यपराधक्षमापनस्तोत्रम्, माँ दुर्गा का एक महत्वपूर्ण स्तोत्र है। इसे आदि गुरु शंकराचार्य ने लिखा था। यह उनकी सर्वश्रेष्ठ और कानों को सुख देने वाली स्तुतियों में से एक है।

यह भी जाने