नवीनतम लेख

होरी खेली न जाय (Hori Kheli Na Jaay)

नैनन में पिचकारी दई,

मोय गारी दई,

होरी खेली न जाय,

होरी खेली न जाय,

क्यों रे लँगर लँगराई मोते कीनी,

ठाड़ौ मुस्काय,

होरी खेली न जाय,

होरी खेली न जाय ॥


नेक नकान करत काहू की,

नजर बचावै भैया बलदाऊ की,

पनघट सौ घर लौं बतराय,

घर लौं बतराय,

होरी खेली न जाय,

होरी खेली न जाय ॥


औचक कुचन कुमकुमा मारै,

रंग सुरंग सीस ते ढारै,

यह ऊधम सुनि सासु रिसियाय,

सुनि सासु रिसियाय,

होरी खेली न जाय,

होरी खेली न जाय ॥


होरी के दिनन मोते दूनौ अटकै,

सालिगराम कौन याहि हटके,

अंग लिपटि हँसि हा हा खाय,

होरी खेली न जायहोरी खेली न जाय,

होरी खेली न जाय,

होरी खेली न जाय ॥

फाल्गुन माह प्रदोष व्रत उपाय

फाल्गुन मास में प्रदोष व्रत का विशेष महत्व है। यह व्रत भगवान शिव का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए अत्यंत शुभ माना जाता है। फाल्गुन मास में प्रदोष व्रत रखने से व्यक्ति के जीवन में सुख, समृद्धि और शांति की प्राप्ति होती है।

राम तुम्हारे आने से सुखधाम बना ये जग सारा: भजन (Ram Tumhare Aane Se Sukhdham Bana Ye Jag Sara)

हे राम तुम्हारे आने से सुखधाम बना ये जग सारा,
संपूर्ण सनातन पुलकित है जप जप के राम तेरी माला ॥

परीक्षा सफलता पूजा विधि

हिंदू संस्कृति में मनुष्य के जीवन के अलग अलग पड़ावों को संस्कारों के साथ पवित्र बनाया जाता है। इन्हीं में से एक महत्वपूर्ण संस्कार है विद्यारंभ संस्कार । यह संस्कार बच्चों के जीवन में शिक्षा की शुरुआत का प्रतीक है।

भगवान परशुराम की 5 कथाएं

परशुराम जयंती हर साल भगवान विष्णु के छठे अवतार भगवान परशुराम की जयंती के रूप में अक्षय तृतीया की शुभ तिथि पर मनाई जाती है। इस साल यह पर्व 29 अप्रैल को पड़ रहा है।

यह भी जाने