नवीनतम लेख

महाकाल तेरी भक्ति ने बवाल कर दिया (Mahakal Teri Bhakti Ne Bawal Kar Diya)

तेरे कलयुग में भी भक्तो ने कमाल कर दिया,

हो जय श्री महाकाल के नारे ने धमाल कर दिया,

महाकाल तेरी भक्ति ने बवाल कर दिया,

महाकाल तेरी भक्ति ने बवाल कर दिया ॥


तेरी ही भक्ति ने मुझको संभाला है,

तेरी ही भक्ति ने मुझको संभाला है,

हो जिसने भी कि भक्ति तेरी,

उसका बोल-बाला है ॥


जो भी करे है भक्ति बाबा तेरे नाम की,

उस किरपा करके मालामाल कर दिया,

महाकाल तेरी भक्ति ने बवाल कर दिया,

महाकाल तेरी भक्ति ने बवाल कर दिया ॥


महाकाल मेरे, महाकाल मेरे

महाकाल मेरे, महाकाल


मेरी भक्ति में है दम उनकी किरपा में है दम,

क्या बिगाड़ेगा मेरा जमाना, ये जमाना, ये जमाना,

मुझे मारो नहीं ताना मैं हूँ भोले का दिवाना,

मुझे मारो नहीं ताना मैं हूँ भोले का दिवाना ॥


महाकाल मेरे, महाकाल मेरे

महाकाल मेरे, महाकाल


मेरा बना जो मकान थोड़ी दूर पर तेरा द्वार,

मेरी घर कि खिड़की से तेरे दर्शन होते सुबह-शाम,

मेरे उज्जैन के महाकाल,

मेरे उज्जैन के महाकाल ॥


भोले कि सवारी आई, शिव जी की सवारी,

आई उज्जैन नगरिया, शिव की सवारी ॥


ब्रम्हा जी ने वेद गाये नारद जी ने वीणा बोले,

चंदा बोले सूरज बोले वीणा का एकतारा बोले ॥


बाजे श्याम कि मुरलिया शिवजी की सवारी,

बाजे मोहन कि मुरलिया शिवजी की सवारी,

मेरे भोले कि सवारी आई शिवजी की सवारी,

आई उज्जैन नगरिया शिवजी की सवारी,

तेरी मोहनी मुरतिया शिवजी की सवारी ॥


महाकाल मेरे, महाकाल मेरे

महाकाल मेरे, महाकाल


तेरे कलयुग में भी भक्तो ने कमाल कर दिया,

हो जय श्री महाकाल के नारे ने धमाल कर दिया,

महाकाल तेरी भक्ति ने बवाल कर दिया,

महाकाल तेरी भक्ति ने बवाल कर दिया ॥

मढ़िया में जाके बोए जवारे (Madhiya Mein Jaake Boye Jaware)

मढ़िया में जाके बोए जवारे,
ऊंची पहड़िया में गाड़ दियो झंडा।

मैं थाने सिवरू गजानन देवा - भजन (Main Thane Sivaru Gajanan Deva)

मैं थाने सिवरू गजानन देवा,
वचनों रा पालनहारा जी ओ ॥

ओ मेरे गोपाल कन्हैया, मोहन मुरली वाले (O Mere Gopal Kanhaiya Mohan Murliwale)

ओ मेरे गोपाल कन्हैया,
मोहन मुरली वाले,

मंत्र क्या होते हैं

शास्त्रकार कहते हैं “मननात् त्रायते इति मंत्रः” अर्थात मनन करने पर जो त्राण दे या रक्षा करे वही मंत्र होता है। धर्म, कर्म और मोक्ष की प्राप्ति हेतु प्रेरणा देने वाली शक्ति को मंत्र कहते हैं।