नवीनतम लेख

मैया ना भुलाना, हमको (Maiya Na Bhulana Humko )

मैया ना भुलाना,

हमको ना भुलाना,

मेरे घर में तुम सदा आती रहना,

तेरा है परिवार तू संग में रहना,

मईया ना भुलाना,

हमको ना भुलाना ॥


छोटा सा परिवार है मेरा,

छोटा सा संसार है,

मेरे सिर पे हाथ हो तेरा,

बस इतनी दरकार है,

इससे ज्यादा मैया,

तुमसे क्या कहना,

तेरा है परिवार,

तू संग में रहना,

मईया ना भुलाना,

हमको ना भुलाना ॥


किसको क्या बतलाऊ मैं,

किसके द्वारे जाऊ,

तुझको अपने दिल की सुना के,

चैन बड़ा मैं पाऊ,

जो कहना बस,

तेरे आगे ही कहना,

तेरा है परिवार,

तू संग में रहना,

मईया ना भुलाना,

हमको ना भुलाना ॥


कुछ भी अगर देना मुझको तो,

मैया इतना देना,

मेरे इस परिवार के सिर पे,

अपना हाथ रख देना,

कहे ‘पवन’ के बार बार,

ये ही कहना,

तेरा है परिवार,

तू संग में रहना,

मईया ना भुलाना,

हमको ना भुलाना ॥


मैया ना भुलाना,

हमको ना भुलाना,

मेरे घर में तुम सदा आती रहना,

तेरा है परिवार तू संग में रहना,

मईया ना भुलाना,

हमको ना भुलाना ॥

नारायणी शरणम्(Narayani Sharanam)

नारायणी शरणम
दोहा – माँ से भक्ति है,

Vrindavan Me Hukum Chale Barsane Wali Ka (वृन्दावन में हुकुम चले, बरसाने वाली का)

वृन्दावन में हुकुम चले,
बरसाने वाली का,

अष्टलक्ष्मी स्तोत्रम्

सुमनस वन्दित सुन्दरि माधवि,चन्द्र सहोदरि हेममये ,
मुनिगणमण्डित मोक्षप्रदायनि,मञ्जुळभाषिणि वेदनुते।

माघ गुप्त नवरात्रि के उपाय

साल में दो बार गुप्त नवरात्र मनाया जाता है। गुप्त नवरात्र मां दुर्गा को समर्पित पर्व है। इस दौरान लोग 10 महाविद्याओं की उपासना करते हैं। साथ ही जीवन में सुख-समृद्धि में वृद्धि के लिए व्रत भी किया जाता है।