नवीनतम लेख

मैया री एक भाई दे दे (Maiya Ri Ek Bhai Dede)

मैया री एक भाई दे दे दे दे,

ना तो मैं मर जांगी,

मेरे दर्द की दवाई दे दे दे दे,

ना तो मैं मर जांगी,

मईया री एक भाई दे दे दे दे,

ना तो मैं मर जांगी ॥

मेरी क्या है खता,


नहीं मुझको पता,

भाई क्यों नहीं मेरे,

मैया ये तो बता,

बस मुझको ये सफाई दे दे दे दे,

ना तो मैं मर जांगी,

मईया री एक भाई दे दे दे दे,

ना तो मैं मर जांगी ॥


मेरे होता जो वीर,

ना बरसता ये नीर,

ऐसी खोटी लिखी है,

क्यों मेरी तकदीर,

राखी को एक कलाई दे दे दे दे,

ना तो मैं मर जांगी,

मईया री एक भाई दे दे दे दे,

ना तो मैं मर जांगी ॥


भाई बिन कैसा प्यार,

कैसा राखी का त्यौहार,

कहे ‘सिंहपुरिया’ मेरी भी,

सुन लो पुकार,

बहना को एक सहाई दे दे दे दे,

ना तो मैं मर जांगी,

मईया री एक भाई दे दे दे दे,

ना तो मैं मर जांगी ॥


मैया री एक भाई दे दे दे दे,

ना तो मैं मर जांगी,

मेरे दर्द की दवाई दे दे दे दे,

ना तो मैं मर जांगी,

मईया री एक भाई दे दे दे दे,

ना तो मैं मर जांगी ॥

अखुरथ संकष्टी चतुर्थी स्त्रोत

पौष माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को अखुरथ संकष्टी चतुर्थी का पर्व मनाया जाता है। इस दिन भगवान गणेश की पूजा की जाती है।

अनंत पूजा और विश्वकर्मा पूजा का विशेष संगम

17 सितंबर को एक खास दिन है, जब अनंत चतुर्दशी व्रत, अनंत पूजा और बाबा विश्वकर्मा पूजा एक साथ मनाए जाएंगे। यह दिन भगवान विष्णु और भगवान विश्वकर्मा की विशेष आराधना का अवसर है। इन दोनों पूजा विधियों के धार्मिक महत्व और अनुष्ठानों पर आइए विस्तार से नजर डालते हैं

मुझ पर भी दया की कर दो नज़र(Mujh Par Bhi Daya Ki Kardo Najar)

मुझ पर भी दया की कर दो नज़र,
ऐ श्याम सुंदर. ऐ मुरलीधर ।

Maa Kali Chalisa (मां काली चालीसा)

जयकाली कलिमलहरण, महिमा अगम अपार ।
महिष मर्दिनी कालिका, देहु अभय अपार ॥