नवीनतम लेख

मेरे घर आयो शुभ दिन (Mere Ghar Aayo Shubh Din)

मेरे घर आयो शुभ दिन आज,

मंगल करो श्री गजानना ॥


आवो देवा करूँ मैं सेवा,

मोदक और धरूँ नित मेवा,

रिद्धि सिद्धि संग,

आवो महाराज,

मंगल करो श्री गजानना ॥


शुभ अवसर है मेरे आंगन,

विघ्न हरो सब सिद्धिविनायक,

करूं पूजा म्हे तो,

सवारो नी काज,

मंगल करो श्री गजानना ॥


प्रार्थना करते हैं हृदय से तुमको,

खुशियां खुशियां देना हमको,

तेरे चरणों में,

लाखों प्रणाम,

मंगल करो श्री गजानना ॥


मेरे घर आयो शुभ दिन आज,

मंगल करो श्री गजानना ॥


भोले तेरे चरणों की (Bhole Tere Charno Ki)

भोले तेरे चरणों की,
गर धूल जो मिल जाए,

मैं तो झूम झूम नाचू रे आज, आज मैया घर आयी है (Main To Jhoom Jhoom Nachu Re Aaj Maiya Ghar Aayi Hai)

मैं तो झूम झूम नाचूं रे आज,
आज मैया घर आयी है,

श्री राम धुन में मन तू (Sri Ram Dhun Mein Mann Tu)

श्री राम धुन में मन तू,
जब तक मगन ना होगा,

मासिक शिवरात्रि पर जलाभिषेक

प्रत्येक महीने की कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मासिक शिवरात्रि मनाई जाती है। ये दिन भगवान शिव को समर्पित होती है। इस दिन महादेव और माता पार्वती की पूजा करने का विधान है।