नवीनतम लेख

मुझे राधे नाम सुनाई दे (Mujhe Radhe Naam Sunai De)

राधे राधे! जय श्री राधे राधे...


चितचोर बड़ा तू छलिया

बिंद्रावन कि यह गलियां।

चितचोर बड़ा तू छलिया

बिंद्रावन कि यह गलियां।


तेरी बाकी बाकी सोणी सोणी

तेरी बाकी बाकी सोणी सोणी

चितवन श्याम दिखाई दे


मुझे राधे राधे! मुझे राधे राधे!

मुझे राधे राधे राधे राधे राधे नाम सुनाई दे

मुझे राधे राधे राधे राधे राधे नाम सुनाई दे

मुझे राधे राधे राधे राधे राधे नाम सुनाई दे


टेढ़ी वह मटक बाकी से लटक मुस्कान है अधरों की

पथ भूले पथिक कहते हैं रसिक क्या बात है नजरों की


दीदार करे जो घायल हो जाता तेरा वह कायल

तेरी बाकी बाकी सोणी सोणी...

चितवन श्याम दिखाई दे

॥ मुझे राधे राधे! मुझे राधे राधे...॥


तेरी मधुर बड़ी मुस्कान चैन मेरे मन का ले लेगी

उस पर मुरली की तान मुझे यह मार ही डालेगी


छम छम करती है पायल- झूमे लहरी दिल पागल

तेरी बाकी बाकी सोणी सोणी

चितवन श्याम दिखाई दे

॥ मुझे राधे राधे! मुझे राधे राधे...॥


मुझे राधे राधे! मुझे राधे राधे!

मुझे राधे राधे राधे राधे राधे नाम सुनाई दे

मुझे राधे राधे राधे राधे राधे नाम सुनाई दे

मुझे राधे राधे राधे राधे राधे नाम सुनाई दे


वैशाख अमावस्या पर करें इन मंत्रों का जाप

हिंदू पंचांग के अनुसार, वैशाख अमावस्या वैशाख मास की अंतिम तिथि है, जिसे धार्मिक और आध्यात्मिक दृष्टि से अत्यंत शुभ माना गया है। यह दिन पितरों की शांति, पितृ दोष के निवारण, सुख-समृद्धि और मोक्ष की प्राप्ति के लिए बेहद लाभदायक तिथि माना जाता है।

जगन्नाथ रथ यात्रा क्यों मानते हैं

सनातन धर्म में हिंदू वैदिक पंचांग के अनुसार, हर साल आषाढ़ माह के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को भगवान जगन्नाथ की भव्य रथ यात्रा निकाली जाती है। इस यात्रा को रथ महोत्सव और गुंडिचा यात्रा के नाम से भी जाना जाता है।

भैरव बाबा की पूजा कैसे करें?

भैरव बाबा हिंदू धर्म में भगवान शिव का एक उग्र रूप हैं। उन्हें तांत्रिक शक्ति और रक्षा का प्रतीक माना जाता है। साथ ही वे भक्तों के रक्षक और दुःख हरने वाले भी हैं। काल भैरव को समय और मृत्यु का देवता माना जाता है।

डिम डिम डमरू बजावेला हामार जोगिया(Dim Dim Damroo Bajavela Hamar Jogiya)

डिम डिम डमरू बजावेला हामार जोगिया
हे हमार जोगिया हो हमार जोगिया