नवीनतम लेख

ओ सांवरे हमको तेरा सहारा है (O Sanware Humko Tera Sahara Hai)

ओ सांवरे हमको तेरा सहारा है,

तेरी रहमतो से चलता,

तेरी रहमतो से चलता मेरा गुजारा है,

ओ सांवरे हमको तेरा सहारा है ॥


तुमसे जुड़ी हुई है मेरी हर कहानी,

तेरे भरोसे बाबा मेरी जिंदगानी,

तुम पर ही निर्भर बाबा,

तुम पर ही निर्भर बाबा जीवन ये सारा है ,

ओ सांवरे हमको तेरा सहारा है ॥


पिता की तरह तुमने सिख सिखाई,

माँ की तरह तुमने ममता लुटाई,

मेरी गलतियों को बाबा,

मेरी गलतियों को बाबा सदा ही बिसारा है,

ओ सांवरे हमको तेरा सहारा है ॥


जीवन को जबसे तुमने छुआ है,

हर एक लम्हा तब से सुनहरा हुआ है,

एक एक पल को तुमने,

हर एक पल को तुमने प्यार से सवारा है,

ओ सांवरे हमको तेरा सहारा है ॥


रजनी को आप जैसा साथी ना मिलेगा,

बनकर जो साया हरपल साथ जो चलेगा,

सोनू कहे कोई बाबा,

सोनू कहे कोई बाबा तुमसा ना प्यारा है,

ओ सांवरे हमको तेरा सहारा है ॥


ओ सांवरे हमको तेरा सहारा है,

तेरी रहमतो से चलता,

तेरी रहमतो से चलता मेरा गुजारा है,

ओ सांवरे हमको तेरा सहारा है ॥

राघवजी तुम्हें ऐसा किसने बनाया(Raghav Ji Tumhe Aisa Kisne Banaya)

ऐसा सुंदर स्वभाव कहाँ पाया,
राघवजी तुम्हें ऐसा किसने बनाया ।

राम भजन - राम जी का मंदिर लगे नीको (Ram Ji Ka Mandir Lage Neeko)

दुनिया की चकाचौंध भूलूं मैं,
राम सिया राम ही बोलूँ मैं

श्री हनुमान चालीसा (Shri Hanuman Chalisa)

श्रीगुरु चरन सरोज रज, निजमन मुकुरु सुधारि।
बरनउं रघुबर बिमल जसु, जो दायक फल चारि।।

कहकर तो देख माँ से, दुःख दर्द तेरे दिल के (Kah Kar To Dekh Maa Se Dukh Dard Tere Dil Ke)

कहकर तो देख माँ से,
दुःख दर्द तेरे दिल के,

यह भी जाने