नवीनतम लेख

तुम करलो प्रभु से प्यार, अमृत बरसेगा(Tum Karlo Prabhu Se Pyar Amrat Barsega)

तुम करलो प्रभु से प्यार,

अमृत बरसेगा,

बरसेगा नित बरसेगा,

तुम करलों प्रभु से प्यार,

अमृत बरसेगा ॥


दया धर्म से प्रीति करलो,

भव सागर से पार उतर लो,

तेरा हो जाए बेडा पार,

अमृत बरसेगा,

तुम करलों प्रभु से प्यार,

अमृत बरसेगा ॥


सत्य ज्ञान ही गहना,

कड़वा बोल कभी ना कहना,

तुम करो आत्म उद्धार,

अमृत बरसेगा,

तुम करलों प्रभु से प्यार,

अमृत बरसेगा ॥


ॐ नाम का अमृत प्याला,

पी ले बनकर किस्मत वाला,

ये मिले ना बारमबार,

अमृत बरसेगा,

तुम करलों प्रभु से प्यार,

अमृत बरसेगा ॥


तुम करलो प्रभु से प्यार,

अमृत बरसेगा,

बरसेगा नित बरसेगा,

तुम करलों प्रभु से प्यार,

अमृत बरसेगा ॥


तिरुमला को क्यों कहा जाता है धरती का बैकुंठ

आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले में त‍िरुमाला की सातवीं पहाड़ी पर स्थित तिरुपति मंदिर विश्व का सबसे प्रसिद्ध है। यहां आने के बाद बैकुंठ जैसी अनुभूति होती है।

अन्वाधान पौराणिक कथा

हिंदू धर्म में त्योहारों का विशेष महत्व है। हर त्योहार अपनी पौराणिक कथाओं और परंपराओं के कारण अद्वितीय स्थान रखता है। ऐसा ही एक महत्वपूर्ण धार्मिक पर्व है 'अन्वाधान’, जिसे वैष्णव सम्प्रदाय विशेष रूप से मनाता है।

चैत्र प्रदोष व्रत की तिथियां और मुहूर्त

सनातन धर्म में प्रदोष व्रत का बहुत महत्व है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार प्रदोष व्रत महादेव और माता पार्वती को समर्पित है।

प्रदोष व्रत पर शिव की पूजा

प्रदोष व्रत भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा को समर्पित है। इस दिन व्रत और पूजा करने से घर में सुख-समृद्धि आती है। साथ ही जीवन में आने वाली सभी बाधाएं दूर होती हैं।

यह भी जाने