नवीनतम लेख

होता है सारे विश्व का, कल्याण यज्ञ से (Hota Hai Sare Vishwa Ka Kalyan Yajya Se)

होता है सारे विश्व का,

कल्याण यज्ञ से ।

जल्दी प्रसन्न होते हैं,

भगवान् यज्ञ से ॥


ऋषियों ने ऊँचा माना है,

स्थान यज्ञ का ।

भगवान् का यह यज्ञ है,

भगवान यज्ञ का ।

जाता है देवलोक में,

इन्सान यज्ञ से ॥

होता है सारे विश्व का,

कल्याण यज्ञ से ।


जो कुछ भी डालो यज्ञ में,

खाते हैं अग्निदेव ।

एक-एक के बदले सौ-सौ,

दिलाते हैं अग्निदेव ।

पैदा अनाज करते हैं,

भगवान् यज्ञ से ॥

होता है सारे विश्व का,

कल्याण यज्ञ से ।


होता है कन्यादान भी,

इसके ही सामने ।

पूजा है इसको कृष्ण ने,

भगवान् राम ने ।

मिलती है राजकीर्ति,

व सन्तान यज्ञ से ॥

होता है सारे विश्व का,

कल्याण यज्ञ से ।


इसका पुजारी कोई,

पराजित नहीं होता ।

इसके पुजारी को कोई भी,

भय नहीं होता ।

होती है सारी मुश्किलें,

आसान यज्ञ से ॥

होता है सारे विश्व का,

कल्याण यज्ञ से ।


चाहे अमीर हो कोई,

चाहे गरीब है ।

जो नित्य यज्ञ करता है,

वह खुश नसीब है ।

उपकारी मनुज बनता है,

देवयज्ञ से ॥

होता है सारे विश्व का,

कल्याण यज्ञ से ।


॥मुक्तक॥

यज्ञ पिता हैं सुर-संस्कृति के,

यज्ञ सृष्टिï के निर्माता हैं ।

इसीलिए हर संस्कार में,

आवश्यक समझा जाता है ॥

देवशक्तियाँ यज्ञदेव,

द्वारा ही तो प्रसन्न होती हैं ।

जीवन, प्राण, धान्य, समृद्धि, यश,

वैभव होता है॥

बजरंगबली मेरी नाव चली (Bajarangabali Meri Nav Chali)

बजरंगबली मेरी नाव चली,
करुना कर पार लगा देना ।

तेरे चरण कमल में श्याम(Tere Charan Kamal Mein Shyam)

तेरे चरण कमल में श्याम,
लिपट जाऊ राज बनके ।

श्रीराम और होली की कथा

होली का त्योहार सिर्फ द्वापर युग में भगवान श्रीकृष्ण से जुड़ा नहीं है, बल्कि इसका संबंध त्रेतायुग और भगवान श्रीराम से भी गहरा है। कहा जाता है कि त्रेतायुग में भी होली मनाई जाती थी, लेकिन तब इसका रूप आज से थोड़ा अलग था। ये सिर्फ रंगों का खेल नहीं था, बल्कि सामाजिक, धार्मिक और आध्यात्मिक महत्व से जुड़ा हुआ एक अनोखा त्योहार था।

बूटी ले आओ हनुमान प्यारे (Buti Le Aao Hanuman Pyare)

बूटी ले आओ हनुमान प्यारे,
मेरे लक्ष्मण के प्राण बचाना,

यह भी जाने