नवीनतम लेख

मेरी विनती यही है! राधा रानी(Meri Binti Yahi Hai Radha Rani)

मेरी विनती यही है राधा रानी

कृपा बरसाए रखना

हे कृपा बरसाए रखना

॥ हे महारानी कृपा बरसाए...॥


मेरी विनती यही है राधा रानी...

हो मुझे तेरा ही सहारा महारानी

चरणो से लिपटाये रखना,

कृपा बरसाए रखना

॥ हे महा रानी कृपा बरसाए...॥


छोड़ दुनिया के झूठे नाते सारे

किशोरी तेरे दर पे आ गया,

कृपा बरसाए रखना

॥ हे महा रानी कृपा बरसाए..॥


मैंने तुमको पुकारा बृजरानी

जग से बचाये रखना,

कृपा बरसाए रखना

॥ हे महा रानी कृपा बरसाए..॥

श्री राधे, श्री राधे, श्री राधे

श्री राधे, श्री राधे, श्री राधे


इन सासों की माला में

सदा ही तेरा नाम सिमरूँ

लगी लगन श्री राधा नाम वाली

लगन ये लगाये रखना,

कृपा बरसाए रखना

॥ हे महा रानी कृपा बरसाए...॥

श्री राधा, श्री राधा, श्री राधा

श्री राधा, श्री राधा, श्री राधा


तेरे नाम के रंग में रंग के

मैं डोलूँ बृजगलियन में

हे राधा रानी हे महा रानी

कहें चित्र विचित्र श्यामा प्यारी

वृंदावन बसाये रखना,

कृपा बरसाए रखना

॥ हे महा रानी कृपा बरसाए...॥

श्री राधा, श्री राधा, श्री राधा

श्री राधा, श्री राधा, श्री राधा

भगवान गणेश को क्यों कहते हैं बुद्धि के दाता

संकष्टी चतुर्थी को हिंदू धर्म में अत्यंत शुभ तिथि मानी जाती है। यह दिन भगवान गणेश को समर्पित होता है जिन्हें विघ्नहर्ता और बुद्धि के दाता भी कहा जाता है।

अनंत पूजा और विश्वकर्मा पूजा का विशेष संगम

17 सितंबर को एक खास दिन है, जब अनंत चतुर्दशी व्रत, अनंत पूजा और बाबा विश्वकर्मा पूजा एक साथ मनाए जाएंगे। यह दिन भगवान विष्णु और भगवान विश्वकर्मा की विशेष आराधना का अवसर है। इन दोनों पूजा विधियों के धार्मिक महत्व और अनुष्ठानों पर आइए विस्तार से नजर डालते हैं

ब्रजराज ब्रजबिहारी! इतनी विनय हमारी (Brajaraj Brajbihari Itni Vinay Hamari)

ब्रजराज ब्रजबिहारी, गोपाल बंसीवारे
इतनी विनय हमारी, वृन्दा-विपिन बसा ले

हरियाली तीज (Hariyali Teej)

हरियाली तीज, जिसे श्रावण तीज के नाम से भी जाना जाता है, एक पारंपरिक हिंदू त्योहार है जो भारत और नेपाल में मनाया जाता है। हरियाली तीज का अर्थ है "हरियाली की तीज" या "हरित तीज"। यह नाम इसलिए पड़ा है क्योंकि यह त्योहार मानसून के मौसम में मनाया जाता है, जब प्रकृति में हरियाली का प्रवेश होता है। यह पर्व श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाया जाता है, जो आमतौर पर जुलाई या अगस्त में पड़ती है। इस दिन भगवान शिव और देवी पार्वती की पूजा का विधान है।