नवीनतम लेख

आओ सब महिमा गाये, मिल के हनुमान की (Aao Sab Mahima Gaaye Milke Hanuman Ki)

आओ सब महिमा गाये,

मिल के हनुमान की,

दुनिया दीवानी हो गई,

सालासर धाम की,

दुनिया दिवानी हो गई,

सालासर धाम की ॥


राम नाम का बड़ा व्यापारी,

सेठों का है सेठ,

सेठों का है सेठ,

जब चाहे ये मौज बना दे,

कष्टों को दे मेट,

कष्टों को दे मेट,

करता ना लेट इनपे,

किरपा है राम की,

दुनिया दिवानी हो गई,

सालासर धाम की ॥


आठों पहर चौबीसो घंटे,

राम नाम गुण गाता,

राम नाम गुण गाता,

सारे काम करे आसान है,

राम से सीधा नाता,

राम से सीधा नाता,

ह्रदय में राम समाए,

संग माता जानकी,

दुनिया दिवानी हो गई,

सालासर धाम की ॥


इनकी मेहर का किसे पता है,

कब किस पर हो जाए,

कब किस पर हो जाए,

इसी आस विश्वास पे दुनिया,

तेरे दर पे आए,

तेरे दर पे आए,

बाबा ने बदली किस्मत,

देखो ‘बलराम’ की,

दुनिया दिवानी हो गई,

सालासर धाम की ॥


आओ सब महिमा गाये,

मिल के हनुमान की,

दुनिया दीवानी हो गई,

सालासर धाम की,

दुनिया दिवानी हो गई,

सालासर धाम की ॥

काल भैरव जंयती के उपाय

शास्त्रों में भगवान काल भैरव को भगवान शिव का रौद्र रूप माना गया है। धार्मिक मान्यता है कि भगवान कालभैरव की पूजा-अर्चना करने से बुरी शक्तियों से मुक्ति मिलती है।

बिहारी ब्रज में घर मेरा बसा दोगे तो क्या होगा (Bihari Braj Mein Ghar Mera Basa Doge To Kya Hoga)

बिहारी ब्रज में घर मेरा बसा दोगे तो क्या होगा,
बसा दोगे तो क्या होगा, बसा दोगे तो क्या होगा,

अगर नाथ देखोगे अवगुण हमारे (Agar Nath Dekhoge Avgun Humare)

अगर नाथ देखोगे अवगुण हमारे,
तो हम कैसे भव से लगेंगे किनारे ॥

कहकर तो देख माँ से, दुःख दर्द तेरे दिल के (Kah Kar To Dekh Maa Se Dukh Dard Tere Dil Ke)

कहकर तो देख माँ से,
दुःख दर्द तेरे दिल के,

यह भी जाने